menu-icon
India Daily

बिहार में बिजली गिरने से 13 लोगों की की मौत, मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के परिवारों को 4 लाख की मदद देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और राज्य के लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग की सलाह का पालन करने की अपील की, बिहार में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हुई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
bihar lightning kills 13 people
Courtesy: pinterest

Bihar Lightning Kills 13 People: बिहार के चार जिलों में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. इस बारे में आधिकारिक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, बेगूसराय जिले में पांच, दरभंगा में चार, मधुबनी में तीन और समस्तीपुर में एक व्यक्ति की जान चली गई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन 13 मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को प्रत्येक के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. बयान में यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान पूरी तरह सतर्क रहें. 

मुख्यमंत्री की अपील

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'खराब मौसम के दौरान आकाशीय बिजली से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली सलाह का पालन करें. बुरा मौसम आने पर इंडोर्स रहें और सुरक्षित रहें.'

आकाशीय बिजली से मौतों की बढ़ती संख्या

बिहार के आर्थिक सर्वेक्षण (2024-25) की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में राज्य की अर्थव्यवस्था 14.5% की दर से बढ़ी, जिसमें जीएसडीपी 8.54 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई. बिहार में आकाशीय बिजली या तूफानों के कारण 275 लोगों की मौत हुई थी.

बिहार मौसम अपडेट

बिहार में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली. बिहार मौसम विभाग ने एक तत्काल चेतावनी जारी करते हुए 70 ब्लॉकों को येलो अलर्ट में रखा है, जिसमें राजधानी पटना भी शामिल है. ताजा अपडेट के अनुसार, इन क्षेत्रों में अगले तीन घंटों में 60 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

IMD के अनुसार

अधिकारियों ने निवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षा उपायों को अपनाएं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई ब्लॉकों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ तूफान की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. प्रभावित ब्लॉकों में शामिल हैं: सौर बाजार, मुरलीगंज, मधेपुरा, सतर्कटिया, घैलाध, सिंगेश्वर, बनमंकी, कुमारखंड, भार्गमा, शंकरपुर, गहमरिया, सुपौल, त्रिवेणीगंज, पिपरा, माराूना, किशनपुर, घोघरिया, प्रतापगंज, छतापुर, राघोपुर, सारैगढ़ भपटिया, निर्मली, फूलपारस, लौकाही और बसंतपुर.