menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र से 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार, ATS की कार्रवाई में पकड़े गए अवैध घुसपैठिए

ATS की कार्रवाई में महाराष्ट्र के कई जिलों से 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार हुए हैं, इन्होंने फर्जी तरीके से भारत का आधार कार्ड भी बनवा लिए थे. स्थानीय पुलिस इनकी जांच कर रही है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
13 Bangladeshi arrested
Courtesy: x

Bangladeshi arrested from Maharashtra: महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. एटीएस अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में खुफिया जानकारी के आधार पर ठाणे, नवी मुंबई और सोलापुर शहरों में इन नागरिकों की तलाश की गई. अभियान में अवैध रूप से भारत में घुसे 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 7 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं.

यह अभियान विदेशी नागरिक अधिनियम, 1946, पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1950 और पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के तहत चलाया गया. पुलिस ने विभिन्न थानों में कुल 3 मामले दर्ज किए हैं. गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों ने जांच के दौरान यह सामने आया कि उन्होंने नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था. इन दस्तावेजों में आधार कार्ड जैसे भारतीय पहचान पत्र शामिल थे, जिन्हें उन्होंने धोखाधड़ी से तैयार किया था.

इससे पहले भी 17 बांग्लादेशियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

इससे पहले, इसी अभियान के तहत मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और नासिक में 7 और मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. एटीएस की यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि अवैध घुसपैठ करने वाले इन नागरिकों द्वारा भारत में नागरिकता के दस्तावेज भी बनाए गए थे, जो एक गंभीर समस्या पैदा कर सकते थे.

आगे भी इस तरह की होती रहेगी कार्रवाई

अभी इन मामलों की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है. एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि अवैध घुसपैठ पर काबू पाया जा सके और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके. एटीएस इस तरह कार्रवाई अक्सर करती रहती है,जिसमें विदेश अवैध तरीके से भारत में घुसने वालों को गिरफ्तार किया जाता है.