menu-icon
India Daily

आर्मी जवान और उसके बेटे के साथ गुंडागर्दी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद नप गए पंजाब के 12 पुलिसकर्मी

पंजाब में आर्मी के एक कर्नल और उसके बेटे के साथ पार्किंग को लेकर हुए विवाद और कथित तौर पर मारपीट की घटना पर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले पर पंजाब पुलिस के 12 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
12 Police personnel suspended
Courtesy: X

12 Police personnel suspended: पंजाब में आर्मी के एक कर्नल और उसके बेटे के साथ पार्किंग को लेकर हुए विवाद और कथित तौर पर मारपीट की घटना पर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले पर पंजाब पुलिस के 12 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पुलिस ने बताया कि विभागीय जांच के बाद 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

पटियाला पुलिस के SSP नानक सिंह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसमें सेना अधिकारी और पुलिस के बीच झड़प हुई. मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. इस मामले की जांच की जा रही है। सेना का सम्मान हमारी प्राथमिकता है.

12 पुलिसकर्मियों को निलंबित

सिंह ने आगे कहा कि, 'पुलिस और स्थानीय सेना इकाई के बीच हमेशा सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं और हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. विभागीय जांच के लिए 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जो समयबद्ध होगी और 45 दिनों के भीतर पूरी होगी. दोनों पक्षों ने अपने बयान दर्ज करवा लिए हैं. हम तकनीकी सबूत के साथ-साथ सभी ऑन-रिकॉर्ड सबूत भी लेंगे और जांच को तार्किक निष्कर्ष पर ले जाएंगे. इसमें इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं.

क्या था पूरा मामला?

पूरी घटना 14 मार्च की बताई जा रही है, जब भारतीय सेना के एक कर्नल और उसके बेटे के साथ पंजाब पुलिसकर्मियों ने पार्किंग को लेकर कथित तौर पर मारपीट की थी. घटना में तीन पुलिस निरीक्षकों पर उन्हें कथित तौर पर पीटने का आरोप है. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल है.