DMK के कार्यक्रम में बिरयानी खाने से 40 बच्चे समेत 100 लोग बीमार, पार्टी पर ही उठने लगे सवाल

DMK Tamil Nadu: DMK पार्टी के एक कार्यक्रम में आए लोगों को खाने के रूप में बिरयानी परोसी गई थी. उस बिरयानी को खाने से 40 बच्चे समेत 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. बिरयानी खाने के तुरंत बाद लोगो को उल्टी होने लगी.

Social Media
India Daily Live

Tamil Nadu: DMK पार्टी के एक कार्यक्रम में बिरयानी खाने से 40 बच्चे समेत कुल 100 लोग बीमार हो गए हैं. तमिलनाडु की सत्तारूड़ पार्टी द्वारा शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कराया गया. कार्यक्रम में आने वाले लोगों को खाने के लिए बिरयानी दी गई थी. बिरयानी खाने वाले कई लोग बीमार हो गए हैं.  

पार्टी कार्यकर्ताओं ने सदस्यों के लिए एक आम बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में लोगों को कई वस्तुएं भी वितरित की गई. उपस्थित लोगों को बिरयानी परोसी गई.

बुलाई गई 10 से ज्यादा एंबुलेंस

बिरयानी खाने के कुछ ही देर बाद 100 से ज्यादा लोगों को उल्टी और मतली होने लगी. उन्हें विल्लुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बिरयानी खाने के बाद जैसे-जैसे प्रभावित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती गई, मरीजों को विरुधुनगर और कल्लिकुडी के स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में ले जाने के लिए 10 एम्बुलेंस बुलाई गईं. 

पार्टी के कार्यक्रम में लोगों को आकर्षित करने के लिए डीएमके कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम से एक दिन पहले एक हजार से अधिक भोजन के टोकन बांटे गए थे. उन्होंने बैठक में भाग लेने वाले सभी लोगों को चिकन बिरयानी उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की गई थी. बैठक समाप्त होने के बाद डीएमके कार्यकर्ताओं ने उपस्थित लोगों को चांदी की प्लेट और प्लास्टिक के कंटेनर में चिकन बिरयानी का पार्सल दिया। कुछ उपस्थित लोग इसे घर भी ले गए और अपने परिवार के सदस्यों के साथ साझा किया.

इसलिए लोग हुए बीमार

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बासी खाना खाने की वजह से लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई है. हालांकि, अभी तक यह बात बाहर नहीं आई है. वहीं, दूसरी ओर तिरुमंगलम पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

पार्टी द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि बिरयानी खाने वाले अधिकतर लोग बीमार हुए. बीमार हुए लोग खाने के लिए दी गई बिरयानी पर सवाल भी उठा रहे हैं.