'सहयोगियों की वजह से जीती सीटें, डूब गई नैया…’, हरियाणा चुनाव में जीत पर PM मोदी ने दिया बड़ा बयान

PM Narendra Modi Address BJP Worker: हरियाणा चुनाव में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी डीडीयू मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज नवरात्रि का छठा दिन है. हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बनाई है और वहां सभी जाति और वर्ग के लोगों ने वोट दिया है.

Social Media
Anubhaw Mani Tripathi

PM Narendra Modi Address BJP Worker: आज यानी 8 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी डीडीयू मार्ग के पास पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज नवरात्रि का छठा दिन है. हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बनाई है और वहां सभी जाति और वर्ग के लोगों ने वोट दिया है.

जनता ने जो किया पहले कभी नहीं हुआ 

यहां बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में जीत पार्टी कार्यकर्ताओं जेपी नड्डा और सीएम नायब सिंह सैनी की कड़ी मेहनत का नतीजा है. आज विकास की गारंटी ने झूठ की गुलामी को ख़त्म कर दिया है. हरियाणा के लोगों ने इतिहास रच दिया है. हरियाणा की स्थापना 1966 में हुई थी. अब तक हरियाणा में 13 चुनाव हो चुके हैं जिनमें से 10 चुनावों में हरियाणा की जनता ने सरकार बदल दी है लेकिन इस बार हरियाणा की जनता ने जो किया है वो पहले कभी नहीं हुआ. पांच-पांच साल के दो कार्यकाल के बाद पहली बार हरियाणा में कोई सरकार बनी.

पीएम मोदी ने दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पिछले कुछ समय से भारत के खिलाफ कई साजिशें रची जा रही हैं. लोकतंत्र और सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करने के लिए हजारों बार साजिशें की गई . अंतरराष्ट्रीय साजिशें रची जा रही हैं. इस खेल में कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल और उनके सहयोगी शामिल हैं. आज हरियाणा ने उनके साजिश का करारा जवाब दे दिया है. हर भारतीय को यह संकल्प लेना होगा कि हम ऐसी साजिश को सफल नहीं होने देंगे. 

 

कई राज्यों में खराब प्रदर्शन का खामियाजा कांग्रेस के सहयोगी दलों को भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस एक ऐसी परजीवी पार्टी है जो अपने सहयोगियों को ही खा जाती है. कांग्रेस एक ऐसा देश बनाना चाहती है जहां लोग अपनी विरासत से नफरत करते हैं, अपनी राष्ट्रीय संस्थाओं पर संदेह करते हैं और उन सभी चीजों की छवि खराब करना चाहते हैं जिन पर उनके देशवासियों को गर्व है. देश का चुनाव आयोग हो, देश की पुलिस हो, देश की न्यायपालिका हो, कांग्रेस हर संस्था को भ्रष्ट करना चाहती है.