Chief Minister Hemant Soren attacks BJP: विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरएसएस और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये लोग राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये हिंदू और मुस्लिम लोगों के बीच तनाव पैदा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसमें उनकी विशेष भूमिका है.
चूहे की तरह है RSS?
रांची से ऑनलाइन जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा, 'आरएसएस चूहों की तरह घुसपैठ करके राज्य को बर्बाद कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी आपको कोई हंडिया और दारू लेकर आपके गांवों में आता दिखे तो उसे भगा दें. ये सभी लोग चुनाव से पहले अशांति पैदा करना चाहते हैं और नफरत को बढ़ावा देने में लगे हैं.
पूर्व सीएम चंपई सोरेन पर बोला हमला
दरअसल, सीएम सोरेन को साहिबगंज के भोगनाडीह में एक रैली को संबोधित करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्होंने ऑनलाइन संबोधित करने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये लोग मंदिरों और मस्जिदों में मांस फेंककर दो समुदायों के बीच आशंका का फायदा उठा रहे हैं. सीएम ने बीजेपी को उद्योगपतियों की पार्टी बताया और कहा कि वे अपने एजेंडे के लिए राजनीतिक नेताओं को खरीदने में लगे हैं. इस दौरान उन्होंने हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सीएम चंपई सोरेन पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने झारखंड के कुछ नेताओं को खरीद लिया है.
BJP धर्म में फैला रही द्वेष
सोरेन ने आगे कहा, 'चुनाव आते ही ये लोग लोगों को हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई में बांटना शुरू कर देते हैं. वे मंदिर, मस्जिद और चर्च में भी साजिश रचने की कोशिश करेंगे.' उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वे झारखंड की जनसांख्यिकी बदलना चाहते हैं और इसके लिए अभियान चला रहे हैं. उन्होंने लोगों को समझाया कि वे इन लोगों के बहकावे में न आएं और अपने राज्य के बारे में सोचकर ही कोई फैसला लें.