मध्य प्रदेश के ग्वावियर में एक पति सड़क पर पोस्टर लेकर बैठा गया. उसे मेरठ ड्रम कांड जैसी हत्या का डर है. शख्स ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं. एक साथ वह लिन-इन में रहती है. जब उसने विराध किया तो पत्नी के बॉयफ्रेंड ने उसे मारने की धमकी दी. अमित सेन का कहना है कि शादी से पहले ही उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड थे. अभी राहुल बाथम नाम के शख्स के साथ रह रही है.
अमित का आरोप है कि पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बड़े बेटे हर्ष की हत्या करा दी. उसका कहना है कि कई बार पुलिस को शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर पोस्टर लेकर बैठ गया. उनसे सीए से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसे मेरठ जैसे ड्रम कांड का डर सता रहा है.
पोस्टर में उसने सीएम डॉ. मोहन यादव से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस मामले में जानकगंज थाना प्रभारी ने कहा कि अमित थाने पर कोई शिकायत लेकर नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि हमें कोई आवेदन मिलता तो हम कार्रवाई करते.