Sukesh's Letter to Kejriwal: 'तिहाड़ में आपका स्वागत कर खुशी हुई', ठग सुकेश ने केजरीवाल को लिखा लेटर

Sukesh's Letter to Kejriwal: तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और चिट्ठी लिखी. बता दें कि आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की 6 दिन  (28 मार्च तक) की कस्टडी में भेजा गया है. 

Sukesh's Letter to Kejriwal: तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और चिट्ठी लिखी. बता दें कि आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की 6 दिन  (28 मार्च तक) की कस्टडी में भेजा गया है. 

'यह मेरे जन्मदिन का सबसे शानदार गिफ्ट'

लेटर में सुकेश ने लिखा, 'माय डियर केजरीवाल, मुझे आपका तिहाड़ जेल क्लब के boss के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. तुम्हारे सभी कट्टर ईमानदार वाले जुमले का एंड हो गया है. 25 मार्च को मेरा जन्मदिन है जो 3 दिन बाद है. मुझे बहुत खुशी हो रही है. ये मेरे जन्मदिन का सबसे शानदार गिफ्ट है.  मुझे खुशी हो रही है कि मेरे 3 भाई यहीं तिहाड़ जेल क्लब में हैं.

'सत्य की हमेशा जीत होती है'

सुकेश ने आगे लिखा, 'जैसा कि हमेशा सत्य की जीत होती है. यह नए भारत की शक्ति है एक शानदार उदाहरण है कि कोई भी कानून से बड़ा नहीं हो सकता. माय डियर केजरीवाल 3 दिन बाद मेरा जन्मदिन हैं और यह मेरे लिए दोगुनी खुशी का मौका है, तुम्हारी गिरफ्तारी मेरे लिए जन्मदिन का सबसे बढ़िया तोहफा है.'

'तिहाड़ कल्ब को चलाने के लिए तीन भाई आ गए'
दिल्ली सीएम पर करारा तंज कसते हुए चंद्रशेखर ने कहा उसके तीन भाई अब तिहाड़ क्लब में शामिल होंगे एक क्लब के चेयरमैन अरविंद केजरीवाल, सीईओ मनीष सिसोदिया, सीओओ सत्येंद्र जैन.

'मैं आपका पर्दाफाश करके रहूंगा'

ठक सुकेश ने आगे लिखा, 'भाई केजरीवाल जी आपके सारे घोटालों का पर्दाफाश होने जा रहा है. आपने सीएम रहते जो कम से कम 10 घोटाले किए और गरीब जनता का पैसा लूटा उसमें से 4 घोटालों के सबूत मेरे पास हैं और मैं आपका पर्दाफाश करके रहूंगा.'

क्यों तिहाड़ जेल में बंद है सुकेश

बता दें कि ठक सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. यह पहली बार नहीं है जब सुकेश ने केजरीवाल को जेल से लेटर लिखा है. पिछले साल अपनी गिरफ्तारी के बाद उसने केजरीवाल और उनकी पार्टी को कई लेटर लिखे थे. अपने एक खत में उसने लिखा था कि उसने जेल में अपनी सुरक्षा के लिए जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ दिए थे और बाद में आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ दिए थे. हालांकि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि सुकेश बीजेपी के इशारों पर ऐसा कर रहा है.