CBSE Class 12 Board Exam: 15 मार्च यानी आज क्लास 12 का हिंदी एग्जाम था जिसे होली के चलते कई बच्चे नहीं दे पाएंगे। दरअसल, कई जगहों पर 14 मार्च को होली मनाई गई है और कई जगहों पर आज होली मनाई जाएगी। इसी के चलते स्टूडेंट्स का हिंदी के एग्जाम में कई बच्चे शामिल नहीं हो पाएंगे. बच्चों को किसी तरह का नुकसान न हो, इसलिए सीबीएसई 12वीं के छात्रों को पेपर लिखने का एक और मौका देगा.
बोर्ड ने हाल ही में घोषणा कर बताया था कि सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा, "सीबीएसई को सूचित किया गया है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन कुछ जगहों पर 15 मार्च को भी त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे छात्रों को उन छात्रों के साथ एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा, जिनके लिए बोर्ड की नीति के अनुसार नेशनल या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए स्पेशल एग्जाम आयोजित किए जाते हैं."
क्लास 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 2 अप्रैल तक और क्लास 10 के लिए 18 मार्च तक चलेंगी. इससे पहले, सीबीएसई ने 2026 से शुरू होने वाले सेशन के लिए क्लास 10 के छात्रों के लिए दो बोर्ड एग्जाम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था. इसमें स्टूडेंट्स को अपने स्कोर को बढ़ाने का दूसरा मौका दिया जाएगा. छात्र अपनी इच्छानुसार किसी भी विषय में दूसरी परीक्षा देने का विकल्प चुन सकते हैं.