menu-icon
India Daily

किन लोगों के लिए जहर है चाय? लत है तो समय रहते खुद को बचाएं

भारत में चाय केवल एक पेय नहीं, बल्कि आदत बन चुकी है। कई लोग सुबह की शुरुआत बिना चाय के नहीं कर सकते, तो कुछ के लिए दिनभर में कई कप चाय पीना सामान्य बात है. हालांकि, जरूरत से ज्यादा चाय पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. खासतौर पर कुछ खास स्वास्थ्य स्थितियों से जूझ रहे लोगों के लिए चाय की लत बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Tea Habits
Courtesy: Pinterest

Tea Habits: चाय भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पेय पदार्थों में से एक है. सुबह की शुरुआत से लेकर शाम की थकान मिटाने तक, चाय हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुकी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए चाय की लत घातक साबित हो सकती है?

अधिक मात्रा में चाय पीने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि किन लोगों को चाय पीने से बचना चाहिए और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं.

इनके लिए चाय खतरनाक

1. एनीमिया से पीड़ित लोग

जो लोग पहले से ही खून की कमी यानी एनीमिया की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें चाय से परहेज करना चाहिए. चाय में मौजूद टैनिन्स शरीर में आयरन के अवशोषण को बाधित कर सकते हैं, जिससे एनीमिया की समस्या और बढ़ सकती है.

2. एसिडिटी और पेट की समस्या वाले लोग

चाय में कैफीन की मात्रा होती है, जो पेट में एसिडिटी बढ़ा सकती है. यदि आपको पहले से ही गैस, एसिडिटी या अल्सर जैसी समस्याएं हैं, तो चाय पीने से आपकी परेशानी और बढ़ सकती है. खासतौर पर खाली पेट चाय पीना सेहत के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है.

3. हृदय रोगी

कैफीन ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है और हृदय की धड़कनों को तेज कर सकता है. जो लोग हाई ब्लड प्रेशर या अन्य हृदय संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हैं, उन्हें चाय की अधिक मात्रा से बचना चाहिए, क्योंकि यह उनकी स्थिति को और खराब कर सकता है.

4. नींद न आने की समस्या (अनिद्रा) से जूझ रहे लोग

अगर आपको नींद न आने की समस्या रहती है, तो चाय आपकी परेशानी को और बढ़ा सकती है. चाय में मौजूद कैफीन दिमाग को सक्रिय बनाए रखता है, जिससे नींद न आने की समस्या बढ़ सकती है. 

5. हड्डियों की कमजोरी से परेशान लोग

चाय में फ्लोराइड और कैफीन की मौजूदगी हड्डियों की मजबूती को नुकसान पहुंचा सकती है. जो लोग पहले से ही ऑस्टियोपोरोसिस या हड्डियों की कमजोरी से जूझ रहे हैं, उन्हें चाय पीने की आदत को सीमित कर देना चाहिए.

6. प्रेग्नेंट महिलाएं

गर्भवती महिलाओं के लिए ज्यादा चाय पीना नुकसानदायक हो सकता है. अधिक मात्रा में कैफीन सेवन से भ्रूण के विकास पर बुरा असर पड़ सकता है और गर्भपात का खतरा भी बढ़ सकता है.

कैसे करें चाय की लत को नियंत्रित?

- दिनभर में 2-3 कप से ज्यादा चाय न पिएं.
- हर्बल चाय या ग्रीन टी का सेवन करें. 
- दूध और चीनी की मात्रा कम रखें.
- खाने के तुरंत बाद चाय पीने से बचें. 

अगर आप भी ऊपर बताई गई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो चाय की मात्रा को नियंत्रित करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. संतुलित मात्रा में चाय का सेवन करें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं.