menu-icon
India Daily

Uric Acid बढ़ने पर दवा नहीं खाएं ये रोटी, फिर देखिए सर्दियों में कैसे होता है कमाल!

सर्दियों का मौसम अपने साथ कई स्वास्थ्य लाभ लेकर आता है. लेकिन अगर आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. यूरिक एसिड का बढ़ना,

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Uric Acid
Courtesy: Pinteres

 

सर्दियों का मौसम अपने साथ कई स्वास्थ्य लाभ लेकर आता है. लेकिन अगर आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. यूरिक एसिड का बढ़ना, जिसे हाइपरयूरिसीमिया कहते हैं, जोड़ों में दर्द, सूजन और अन्य समस्याओं का कारण बन सकता है. इसके लिए आपको सिर्फ दवाओं पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपनी डाइट में कुछ खास बदलाव करके इसे नियंत्रित किया जा सकता है.

यूरिक एसिड बढ़ने पर बाजरे की रोटी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. बाजरे में पोषण तत्वों की भरपूर मात्रा होती है और यह शरीर में यूरिक एसिड को संतुलित करने में मदद करता है. आइए जानते हैं बाजरे की रोटी खाने के फायदे और इसे अपने आहार में शामिल करने के तरीके.

बाजरे की रोटी के फायदे

शरीर को डिटॉक्स करता हैबाजरा फाइबर से भरपूर होता है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. यह यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में सहायक हो सकता है.

पाचन तंत्र को मजबूत करता हैबाजरे में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। पाचन तंत्र स्वस्थ होने पर यूरिक एसिड का स्तर भी नियंत्रित रहता है.

प्यूरीन की कम मात्राबाजरा उन खाद्य पदार्थों में से है जिसमें प्यूरीन की मात्रा बहुत कम होती है. प्यूरीन का अधिक सेवन यूरिक एसिड बढ़ने का प्रमुख कारण हो सकता है.

एंटीऑक्सीडेंट गुणबाजरे में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करते हैं और जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं.

कैसे खाएं बाजरे की रोटी?

बाजरे की रोटी को रोजाना दोपहर या रात के खाने में शामिल करें.

इसे हरी सब्जियों और दही के साथ खाएं, जो शरीर को अतिरिक्त पोषण प्रदान करेगा.

रोटी बनाते समय ज्यादा तेल या घी का उपयोग न करें.

क्या न खाएं?

यूरिक एसिड के मरीजों को ऐसे खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए जिनमें प्यूरीन की मात्रा अधिक हो, जैसे रेड मीट, समुद्री भोजन, और बीयर. इसके अलावा प्रोसेस्ड फूड और ज्यादा चीनी से भी परहेज करें.

नियमित व्यायाम का महत्त्व

डाइट के साथ-साथ नियमित व्यायाम करना भी जरूरी है. इससे शरीर की मेटाबॉलिज्म बेहतर होती है और यूरिक एसिड का स्तर संतुलित रहता है.

सर्दियों में बाजरे की रोटी का सेवन न केवल आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा, बल्कि यूरिक एसिड के स्तर को भी नियंत्रित करने में मदद करेगा. दवा पर निर्भरता कम करें और इस नेचुरल उपाय को अपनाकर फर्क देखें.