menu-icon
India Daily

Benefits Of Makhana Raita: गर्मी में शरबत से भी ज्यादा हेल्दी है मखाने का रायता! जाने इसके 4 गजब के फायदे

अगर आप इस गर्मी मखाने को अलग-अलग तरीके से खाना चाहते हैं तो इसका रायता जरूर चखें. मखाना का रायता डाइजेशन, एनर्जी और हाइड्रेशन के लिए अच्छा ऑप्शन है. चलिए जानते हैं  मखाना का रायता का सेवन करने के फायदे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Benefits Of Makhana Raita
Courtesy: Pinterest

Benefits Of Makhana Raita: गर्मियों के मौसम में सेहतमंद रहना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में मखाना को अपनी डाइट में शामिल करके खुद को फिट और ताजगी महसूस कर सकते हैं. अगर आप इस गर्मी मखाने को अलग-अलग तरीके से खाना चाहते हैं तो इसका रायता जरूर चखें. मखाना का रायता डाइजेशन, एनर्जी और हाइड्रेशन के लिए अच्छा ऑप्शन है. चलिए जानते हैं  मखाना का रायता का सेवन करने के फायदे. 

पेट की समस्याओं से छुटकारा: गर्मियों में पेट की समस्या आम है. ऐसे में अपच और कब्ज की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, दही में प्रोबायोटिक गुण होते हैं जो डाइजेशन प्रोसेस को ठीक करता है. गर्मियों में यह रायता पीना हेल्दी हो सकता है. 

एनर्जी से भरपूर

गर्मी में एनर्जी की कमी महसूस होती है. मखाने का रायता खाने से तुरंत एनर्जी मिलती है. साथ में हड्डियों को मजबूत और शरीर को स्फूर्ति देने में भी सहायता करता है. बता दें,  मखाने का रायता में कार्बोहाइड्रेट और कैल्शियम और प्रोटीन होता है. 

पानी की कमी दूर 

गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी आम बाता है. दही शरीर को ठंडा रखता है और हाइड्रेट बनाए रखने में मदद मिलती है. ऐस में मखाने का रायता गर्मियों के मौसम में जरूर पिएं. 

कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण

आजकल कई लोग बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल से परेशान रहते हैं. मखाने का सेवन दिल को सेहतमंद रखने में मदद करता है. यह रक्त में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कंट्रोल करने में सहायक है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है.

मखाने का रायता बनाने का तरीक

  • एक कटोरे में ताजे दही लें.
  • उसमें मखाने डालें और अच्छे से मिला लें.
  • अब स्वाद अनुसार जीरा पाउडर, नमक और मिर्च डालें.
  • ऊपर से बारीक कटा धनिया डालकर सजाएं.
  • मखाने का रायता तैयार है। इसे ठंडा करके खाएं और गर्मी से राहत पाएं.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.