menu-icon
India Daily

पेट का दर्द कहीं बन ना जाए सिर दर्द, लिवर की इन बीमारियों के बारे में देता है सीधा संकेत

पेट में बार-बार दर्द होना आम समस्या लग सकती है, लेकिन जब यह समस्या लंबे समय तक बनी रहती है या बार-बार होती है, तो यह आपके शरीर में किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. विशेष रूप से, यदि दर्द पेट के ऊपरी दाहिनी ओर महसूस हो रहा है, तो यह लिवर से संबंधित बीमारियों का लक्षण हो सकता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Liver Disease
Courtesy: Liver Disease

Liver Disease : पेट में बार-बार दर्द होना एक आम समस्या हो सकती है, लेकिन यदि यह समस्या लगातार बनी रहती है तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. खासकर यदि यह दर्द पेट के ऊपरी दाहिनी ओर महसूस हो रहा हो, तो यह लिवर से जुड़ी किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, जो पाचन, विषाक्त पदार्थों को निकालने, और ऊर्जा संग्रहण जैसे कार्य करता है. इसलिए, लिवर से जुड़ी समस्याओं को समय रहते पहचानना और उनका इलाज करना जरूरी है.

लिवर की बीमारियों के संकेत

1. फैटी लिवर
 यह समस्या तब होती है जब लिवर में अत्यधिक फैट जमा हो जाता है. इसका मुख्य कारण मोटापा, शराब का सेवन, या अस्वास्थ्यकर जीवनशैली है. फैटी लिवर की शुरुआत में कोई खास लक्षण नहीं दिखते, लेकिन पेट दर्द, थकान और अपच हो सकते हैं.

2. लिवर सिरोसिस
   सिरोसिस एक गंभीर स्थिति है जिसमें लिवर की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और उनके स्थान पर निशान (स्कार टिशू) बन जाते हैं. यह स्थिति आमतौर पर लंबे समय तक शराब पीने या हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमण के कारण होती है. इसके लक्षणों में पेट दर्द, भूख में कमी, और त्वचा का पीला पड़ना शामिल हैं.

3. हेपेटाइटिस  
   हेपेटाइटिस लिवर की सूजन है, जो वायरस, शराब, या विषाक्त पदार्थों के कारण हो सकती है. हेपेटाइटिस के लक्षणों में पेट दर्द, बुखार, और पेशाब का गहरा रंग होना शामिल है. 

4. लिवर कैंसर
   लिवर कैंसर भी पेट दर्द का कारण हो सकता है. इसके शुरुआती चरण में कोई लक्षण नहीं होते, लेकिन जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, पेट में दर्द, वजन कम होना, और पीलिया हो सकता है.

क्या करें?

- यदि आपको बार-बार पेट दर्द होता है और इसके साथ अन्य लक्षण जैसे थकान, त्वचा का पीलापन या वजन कम होना दिखते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
- एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, और शराब से परहेज करें. 
- समय-समय पर लिवर की जांच करवाएं, खासकर यदि आपके परिवार में लिवर की बीमारी का इतिहास है.


लिवर हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी अंग है, और इसके खराब होने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. बार-बार पेट दर्द जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय रहते इलाज कराएं. स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर लिवर को स्वस्थ रखा जा सकता है.