menu-icon
India Daily

'स्वस्थ रहो...मस्त रहो' , India Daily में हेल्थ कैंप का आयोजन, सैंकड़ों कर्मचारियों ने करवाया चेकअप

India Daily Health Camp: इंडिया डेली न्यूज चैनल में आज यानी 19 दिसंबर 2024 के दिन हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था. इस हेल्थ कैंप में अलग-अलग स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं दी गई,जैसे कि रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल और वजन की जांच.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
India Daily Live Health Camp
Courtesy: India Daily Live

India Daily Health Camp: आज यानी 19 दिसंबर 2024 के दिन इंडिया डेली न्यूज चैनल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में फोर्टिस अस्पताल से कई डॉक्टर्स न्यूज चैनल पहुंचे थे. हेल्थ कैंप में न्यूज चैनल के सभी employee ने हिस्सा लिया और अपनी सेहत के बारे में पूरी जानकारी हासिल की. यह हेल्थ कैंप के जरिए  जागरूकता फैलाने और लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

इस हेल्थ कैंप में अलग-अलग स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं दी गई,जैसे कि रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल और वजन की जांच. इसके साथ यह हेल्थ कैंप स्वास्थ्य की निगरानी करने का अवसर प्रदान करते हैं, ताकि समय रहते बीमारियों का पता चल सके और उनका इलाज किया जा सके. इस हेल्थ कैंप में कई डॉक्टर्स शामिल थे. चलिए जानते हैं इन एक्सपर्ट के बारे में. 

Dr. Sadaf Sakeena
Dr. Sadaf Sakeena India Daily Live

डॉ. सदफ सकीना

डॉ. सदाफ सकीना एक अनुभवी डेंटिस्ट और सर्टिफाइड कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं. वे दांतों के इलाज के साथ-साथ स्किन और ब्यूटी से संबंधित सेवाएं भी प्रदान करती हैं. उनका लक्ष्य अपने मरीजों को बेस्ट ट्रीटमेंट और सुंदरता से जुड़ी समस्याओं का समाधान देना है.

Dr. Nitin Vaidya
Dr. Nitin Vaidya India Daily Live

डॉ.नितिन वैद्य

डॉ. नितिन वैद्य एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं. वे अपनी  expertise फील्ड में मरीजों को हाई क्वालिटी वाली मेडिकल सर्विसेस प्रदान करते हैं. उनका लक्ष्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा और इलाज देना है, जिससे वे जल्दी स्वस्थ हो सके और उनकी जीवन में सुधार हो सके. 

Dr. Manish Chaudhary
Dr. Manish Chaudhary India Daily Live

डॉ. मनीष चौधरी 

डॉ. मनीष चौधरी एक युवा और अनुभवी ऑप्टोमेट्रिस्ट हैं जो अपनी इंटर्नशिप कर रहे हैं. वे आंखों की समस्याओं जैसे चश्मा लगवाना, आंखों की जांच और अन्य संबंधित इलाज में मदद करते हैं. 

Health Camp
Health Camp India Daily Live

डॉ. जितेंद्र यादव

डॉ. जितेंद्र यादव एक expert डॉक्टर हैं जो PFT (Pulmonary Function Test) टेस्ट करते हैं. यह टेस्ट फेफड़ों के कामकाज का Evaluation करने के लिए किया जाता है. इसके जरिए फेफड़ों में किसी भी समस्या का पता चलता है और इलाज की दिशा तय की जाती है.

Health Camp
Health Camp India Daily Live

ब्रेथ फ्री टीम फ्रॉम सिपला

ब्रैथ फ्री टीम सिपला कंपनी द्वारा गठित एक खास टीम है जो सांस संबंधी समस्याओं से निपटने में मदद करती है. यह टीम अस्थमा और अन्य respiration problems के इलाज के लिए असरदार ट्रीटमेंट करवाती है. वे मरीजों को respiratory tract को हेल्दी रखने के लिए सही टिप्स देते हैं. 

डॉ. जयंत आनंद

डॉ. जयंत आनंद एक फेमस eye specialist  हैं जो आंखों के सभी प्रकार के रोगों का इलाज करते हैं. वे आंखों से जुड़ी समस्याओं के समाधान में माहिर हैं.