menu-icon
India Daily

बढ़ते HMPV Virus के केसेस को देखते हुए Goa के मंत्री ने दिए ये निर्देश....!

गोवा के मंत्री ने लोगों को एचएमपीवी के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया है, क्योंकि देश में इसके मामले बढ़ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
HMPV VIRUS
Courtesy: pinterest

गोवा के मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे लोगों को HMPV के बारे में जागरूक करें. यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब देश में HMPV के मामले बढ़ रहे हैं.

 

देश में HMPV के मामले:

देश में HMPV के 8 मामले सामने आए हैं, जिनमें से महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2 मामले हैं. इसके अलावा, बंगाल और गुजरात में भी 1-1 मामले सामने आए हैं.

HMPV के बारे में जानकारी:

HMPV एक सामान्य वायरस है जो लोगों में सर्दी-जुकाम या आरएसवी के समान सांस से संबंधित तेज इंफेक्शन का कारण बनता है. इसके लक्षण सौम्य होते हैं और फ्लू व कोविड-19 की तरह लगते हैं.

बचाव के लिए सावधानी:

लोगों को HMPV से बचाव के लिए सावधानी बरतनी चाहिए, विशेष रूप से 5 साल से छोटे बच्चों के लिए. इसके अलावा, कोई भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर के पास जाना चाहिए.