menu-icon
India Daily

High Blood Pressure: हाई BP से हैं परेशान? इन फूड आइटम को खाना तो दूर देखना भी जहर!

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) एक साइलेंट किलर. माना जाता है, क्योंकि यह बिना किसी स्पष्ट लक्षण के धीरे-धीरे दिल और दिमाग को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर इसे समय पर नियंत्रित नहीं किया जाए, तो हार्ट अटैक, किडनी फेलियर और स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए, हाई बीपी वाले मरीजों को अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देना चाहिए और उन खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए जो ब्लड प्रेशर को बढ़ाने का काम करते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
High Blood Pressure: Do not eat these food items in high blood pressure
Courtesy: Pinterest

High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी घातक स्थितियों का कारण बन सकती है. इसे नियंत्रित करने के लिए दवाइयों के साथ-साथ सही खानपान पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है.

कुछ खाद्य पदार्थ हाई बीपी को और बढ़ा सकते हैं, जिससे स्ट्रोक का खतरा दोगुना हो जाता है. आइए जानते हैं उन फूड आइटम्स के बारे में, जिनसे हाई बीपी वाले मरीजों को बचना चाहिए. 

1. ज्यादा नमक वाले फूड्स

अत्यधिक नमक रक्तचाप को बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण है. प्रोसेस्ड फूड, पैकेज्ड स्नैक्स, अचार, नमकीन और फास्ट फूड में हाई-सोडियम कंटेंट होता है, जो ब्लड प्रेशर को तेजी से बढ़ा सकता है.

2. तली-भुनी चीजें 

डीप फ्राइड फूड्स जैसे समोसा, कचौड़ी, पकोड़े और बर्गर आदि में ट्रांस फैट और सैचुरेटेड फैट अधिक होता है, जो ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचाकर हाई बीपी और स्ट्रोक का खतरा बढ़ाते हैं.

3. रेड मीट और प्रोसेस्ड मीट

बेकन, सॉसेज और रेड मीट में अधिक सैचुरेटेड फैट और सोडियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को तेजी से बढ़ा सकता है और हार्ट हेल्थ पर नकारात्मक असर डालता है.

4. कैफीन और एल्कोहल

अधिक मात्रा में चाय, कॉफी और शराब का सेवन ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है. इससे नसों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.

5. शुगर और हाई-कार्ब फूड्स

मिठाइयां, केक, पेस्ट्री और कोल्ड ड्रिंक्स में अधिक शुगर होती है, जो मोटापा बढ़ाने के साथ-साथ हाई बीपी को भी ट्रिगर कर सकती है.

हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और हेल्दी लाइफस्टाइल जरूरी है. ऊपर बताए गए फूड आइटम्स से दूरी बनाकर आप स्ट्रोक और अन्य गंभीर बीमारियों के खतरे को कम कर सकते हैं.