बार-बार कहीं पर भी आ जाता है फार्ट? जानिए पेट में गैस बनने की क्या है वजह और कैसे करें इसे काबू
बार- बार कहीं पर भी गैस निकल जाने से आप भी परेशान हैं तो जान लें कि इसका क्या कारण है. एक्सपर्ट की मानें तो गलत खान-पान इसकी सबसे बड़ी वजह है. अगर आप थोड़ा सा अपने खाने- पीने का ख्याल रखेंगे तो आप इस पर काफी हद तक काबू पा सकते हैं.
Gas and Acidity Relief Tips: पेट में गैस बनना एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, लेकिन जब यह अधिक हो जाए और अनियंत्रित रूप से फार्ट आने लगे, तो यह असहज और शर्मनाक स्थिति बन सकती है.
गैस बनने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें खान-पान, जीवनशैली और पाचन तंत्र की समस्याएं शामिल हैं. इस लेख में जानेंगे कि पेट में गैस क्यों बनती है और इसे कंट्रोल करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं.
पेट में गैस बनने के प्रमुख कारण
1. गलत खान-पान – ज्यादा तेल-मसालेदार, तली-भुनी चीजें और प्रोसेस्ड फूड खाने से गैस की समस्या हो सकती है.
2. ज्यादा फाइबर युक्त भोजन – बीन्स, चना, मूली, पत्ता गोभी और ब्रोकली जैसे फूड्स अधिक गैस उत्पन्न कर सकते हैं.
3. तेज खाना और कम चबाना– जल्दी-जल्दी खाने और कम चबाने से भोजन पूरी तरह पच नहीं पाता, जिससे गैस बनती है.
4. कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और जंक फूड – कोल्ड ड्रिंक्स, सोडा और पैकेज्ड फूड्स में मौजूद गैस पेट में भर जाती है.
5.पानी कम पीना – शरीर में पानी की कमी से पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, जिससे गैस बनने लगती है.
6. तनाव और चिंता – मानसिक तनाव का असर पाचन तंत्र पर पड़ता है, जिससे गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
गैस को कंट्रोल करने के आसान उपाय
1. खाने की आदत सुधारें – धीरे-धीरे और अच्छे से चबाकर खाना खाएं, जिससे पाचन सही रहेगा.
2. भोजन में फाइबर बैलेंस करें – बहुत ज्यादा फाइबर से बचें और बैलेंस डाइट लें.
3.अदरक और सौंफ का सेवन करें – अदरक, सौंफ और अजवाइन गैस कम करने में मदद करते हैं.
4. गुनगुना पानी पिएं – सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीने से गैस नहीं बनती.
5. फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं– योग, सैर और हल्की एक्सरसाइज करने से पाचन सही रहता है.
6.तनाव कम करें – ध्यान (मेडिटेशन) और गहरी सांस लेने की तकनीक अपनाएं.
बार-बार फार्ट आना कई बार गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत भी हो सकता है. अगर यह समस्या लगातार बनी रहे और घरेलू उपायों से ठीक न हो, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है. सही खान-पान, नियमित व्यायाम और तनाव नियंत्रण से गैस की समस्या को दूर किया जा सकता है.
Also Read
- Low Sperm Count Symptoms: पुरुषों में क्यों कम हो रहा स्पर्म काउंट? वो पांच गलतियां जो बन रही वजह
- High Blood Pressure: हाई BP से हैं परेशान? इन फूड आइटम को खाना तो दूर देखना भी जहर!
- World Cancer Day 2025: किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा हो रहें कैंसर के शिकार? रिपोर्ट में खुलासा, वजह जान छोड़ देंगे बाहर का खाना!