सांस की इस बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के तरीके

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनका निधन सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी के कारण हुआ था. यह बीमारी खासकर सर्दियों में अधिक बढ़ जाती है, और यह जानलेवा भी हो सकती है.

Pinterest

Former PM Manmohan Singh Dies: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को 26 दिसंबर को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ जाती हैं और डॉ. मनमोहन सिंह भी उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस से जुड़ी बीमारी भी थी, जिससे उनकी स्थिति और गंभीर हो गई थी.

डॉ. मनमोहन सिंह को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी, जो उनकी सांस की बीमारी के कारण थी. सांस की बीमारी के चलते फेफड़ों का स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे वायु प्रदूषण, संक्रमण और धूम्रपान.

चिंता की बात

सांस की बीमारियों के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं. खराब लाइफस्टाइस, गलत डाइट और environmental स्थितियां सांस की बीमारियों के खतरे को बढ़ा रही हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और अस्थमा जैसी बीमारियों के कारण हर साल लाखों लोगों की जान जाती है. ये बीमारियां अब युवाओं को भी प्रभावित कर रही हैं.

बचने के उपाय

  • धूम्रपान की आदत को छोड़ना सबसे अहम कदम है.
  • वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें.
  • घर में एयर प्यूरीफायर लगाएं या पौधे लगाकर वायु को शुद्ध करें.
  • विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आहार लें.
  • अपनी व्यायाम की आदत को मजबूत करें ताकि आपका इम्यून सिस्टम मजबूत रहे.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.   theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.