Former PM Manmohan Singh Dies: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को 26 दिसंबर को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ जाती हैं और डॉ. मनमोहन सिंह भी उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस से जुड़ी बीमारी भी थी, जिससे उनकी स्थिति और गंभीर हो गई थी.
डॉ. मनमोहन सिंह को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी, जो उनकी सांस की बीमारी के कारण थी. सांस की बीमारी के चलते फेफड़ों का स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे वायु प्रदूषण, संक्रमण और धूम्रपान.
सांस की बीमारियों के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं. खराब लाइफस्टाइस, गलत डाइट और environmental स्थितियां सांस की बीमारियों के खतरे को बढ़ा रही हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और अस्थमा जैसी बीमारियों के कारण हर साल लाखों लोगों की जान जाती है. ये बीमारियां अब युवाओं को भी प्रभावित कर रही हैं.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.