वो 5 ड्राई फ्रूट जिसे खाली पेट खाने से शरीर में आएगी फुर्ती, बीमारी भी होगी छूमंतर!
अगर आप फिट और स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो आपको अपने डाइट प्लान में कुछ हेल्दी ड्राई फ्रूट्स को जरूर शामिल करना चाहिए. इन 5 ड्राई फ्रूट्स का सही मात्रा में और सही तरीके से सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.
Dry Fruits You Can Eat Empty Stomach: क्या आप जानते हैं कि आपके खान-पान की आदतें आपके स्वास्थ्य पर अच्छा या बुरा असर डालती हैं? यही कारण है कि हेल्थ एक्सपर्ट एक स्वस्थ और बैलेंस्ड डाइट को फॉलो करने के लिए सलाह देते हैं. अगर आप फिट और स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो आपको अपने डाइट प्लान में कुछ हेल्दी ड्राई फ्रूट्स को जरूर शामिल करना चाहिए. इन 5 ड्राई फ्रूट्स का सही मात्रा में और सही तरीके से सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.
पिस्ता: पिस्ता प्रोटीन, फाइबर और विटामिन बी6 जैसे कई पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत है, जो आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में कारगर साबित हो सकता है. यह ड्राई फ्रूट आंत के स्वास्थ्य और आंखों की रोशनी के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
अखरोट
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, अखरोट भी आपके स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हो सकता है. रोजाना सुबह अखरोट का सेवन करने से आप अपने दिल के स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने दिमाग के स्वास्थ्य को भी काफी हद तक बेहतर बना सकते हैं.
खजूर
अगर आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस करना चाहते हैं, तो आपको रोजाना सुबह खाली पेट खजूर खाना शुरू कर देना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हड्डियों और मांसपेशियों की सेहत को मजबूत बनाने के लिए खजूर को भी अपने डाइट प्लान में शामिल किया जा सकता है.
बादाम
सुबह-सुबह खाली पेट बादाम खाना हेल्दी हो सकता है. प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, कॉपर और जिंक समेत कई पोषक तत्वों से भरपूर बादाम कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
किशमिश
किशमिश में पाए जाने वाले सभी पोषक तत्व आपकी सेहत को मजबूत बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं. किशमिश को आंत के स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Also Read
- जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दो युवक लापता, तीन लोगों की हत्या से इलाके में दहशत; जांच जारी
- बजट सत्र के दौरान संसद में जोरदार हंगामा, जेपी नड्डा बोले – 'बहस से क्यों भागते हो?'
- Shubman Gill: सारा या रिधिमा नहीं...इस 23 साल की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल, वायरल तस्वीरों ने कंफर्म किया रिश्ता!