Zarina Wahab: आदित्य पंचोली और उनके विवादों से जुड़े लंबे इतिहास पर उनकी पत्नी, एक्ट्रेस जरीना वहाब ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू में, उन्होंने दुर्व्यवहार और अपमानजनक व्यवहार के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपने पति का बचाव किया है.
पिछले कुछ सालों में आदित्य पंचोली पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पूजा बेदी और कंगना रनौत ने गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, जरीना वहाब ने इन दावों को निराधार बताया. उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा, 'वह कभी भी अपमानजनक पति नहीं रहे हैं. वह बहुत प्यारे हैं. उल्टा मैं मार दूं उसे. उनकी गर्लफ्रेंड ने उन पर ये आरोप इसलिए लगाए क्योंकि उन्हें वह नहीं मिला जो वे चाहती थीं.' यह बयान उन अफवाहों के जवाब में था जो दशकों से आदित्य के व्यवहार पर सवाल उठाती रही हैं.
1993 में, आदित्य पंचोली का एक्टर कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी के साथ रिश्ता था. दोनों ने अपने रिश्तो को लेकर सार्वजनिक रूप से बात की थी, लेकिन यह रिश्ता तब खत्म हो गया जब पूजा की नौकरानी ने आदित्य पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
2004 में, आदित्य और बी टाउन एक्ट्रेस कंगना रनौत का कथित रिश्ता भी सुर्खियों में रहा. कंगना ने उन पर शारीरिक और मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए, जबकि आदित्य ने दावा किया कि कंगना ने उनके साथ आर्थिक रूप से दुर्व्यवहार किया.
जरीना वहाब ने इन सभी विवादों के बावजूद अपने पति का साथ दिया और उनके अफेयर्स के बारे में बात करने से खुद को दूर रखा. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे हमेशा निर्मल (आदित्य का असली नाम) के अफेयर्स के बारे में पता था, लेकिन मैंने उनसे कभी कोई सवाल नहीं किया. मुझे सिर्फ इस बात की परवाह थी कि जब वह घर पर होते थे, तो वह मेरे साथ कैसा व्यवहार करते थे.'
उन्होंने यह भी बताया कि आदित्य के रिश्तों को लेकर सवाल पूछने से वह और निडर हो जाते, इसलिए उन्होंने इसे नजरअंदाज करना ही बेहतर समझा.
जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की मुलाकात फिल्म कलंक का टीका के सेट पर हुई थी. दोनों ने 1986 में शादी की और तब से साथ हैं. अपने पति के विवादित जीवन और अफेयर्स के बावजूद जरीना ने हमेशा रिश्ते में स्थिरता बनाए रखने की कोशिश की.