menu-icon
India Daily

सिर पर दुपट्टा, हाथों में थाली रख सोनाक्षी ने पति संग की गणपति की आरती, देखते ही यूजर्स बोले- अब तो रोजा भी रखना होगा

7 सितंबर को पूरे देश में गणेश चतुर्थी को धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने भी बप्पा का स्वागत किया है. शादी के बाद पहली बार गणपति सेलिब्रेट किया है जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sonakshi
Courtesy: Instagram

7 सितंबर को पूरे देश में गणेश चतुर्थी को धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान बॉलीवुड सितारों भी बप्पा के स्वागत में लीन दिखे. सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, आमिर खान, रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे, सारा अली खान, शिल्पा शेट्टी जैसे सितारों ने भी अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया. अब सोनाक्षी सिन्हा ने भी शादी के बाद पहली बार गणपति सेलिब्रेट किया है जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

सोनाक्षी सिन्हा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सोना के साथ उनके पति जहीर इकबाल भी आरती करते दिख रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ सोनाक्षी को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ ने अदाकारा की बहुत तारीफ की.

सोनाक्षी सिन्हा ने वीडियो किया शेयर

सोनाक्षी सिन्हा ने इस दौरान ब्लू कलर का सूट पहना है जो कि उन पर काफी अच्छा लग रहा है. वहीं जहीर ब्लू, व्हाइट शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा ने सिर पर दुपट्टा रखा है और वह बप्पा की आरती करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

वीडियो को देखने के बाद इस पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. जहां एक तरफ हर किसी को जहीर की ये बात काफी अच्छी लगी कि वो बप्पा की आरती कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए कहा कि अब तो आपको रोजा भी रखना होगा.

आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को जहीर इकबाल संग रजिस्टर्ड मैरिज की थी. कपल की शादी के दौरान इनके खास ही शामिल हुए थे जिनके साथ दोनों ने खूब मस्ती की. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में उनके भाई लव-कुश सिन्हा नहीं दिखाई दिए, और उन्होंने इसका कारण भी बताया उन्होंने बताया कि वो शादी से खुश नहीं हैं.

सम्बंधित खबर