लॉकडाउन में 75 दिन में प्यार फिर शादी और 4 साल में तलाक, इश्क, शादी और डिवोर्स की पूरी फिल्मी है कहानी

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रास्ते अब अलग-अलग हो गए है. आखिरकार चहल और धनश्री का तलाक हो गया है. गुरुवार को बॉम्बे हाइकोर्ट के आदेश पर बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है. चलिए ऐसे में जानते हैं कि चहल और धनश्री की लवस्टोरी कैसे शुरु हुई थी.

social media

Yuzvendra Chahal Dhanashree Love Story: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रास्ते अब अलग-अलग हो गए है. आखिरकार चहल और धनश्री का तलाक हो गया है. गुरुवार को बॉम्बे हाइकोर्ट के आदेश पर बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है. शादी को बिना किसी कूलिंग पीरियड के खत्म करने की मंजूरी दे दी गई है. चलिए ऐसे में जानते हैं कि चहल और धनश्री की लवस्टोरी कैसे शुरु हुई थी.

दिलचस्प है धनश्री और चहल की लवस्टोरी

लॉकडाउन में डांस क्लास जॉइन करने के लिए चहल ने धनश्री वर्मा से कॉन्टेक्ट किया था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई और फिर चहल ने धनश्री को सीधा शादी के लिए प्रपोज कर दिया. शुरुआत में धनश्री ने चहल के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि तब तक दोनों एक-दूसरे से मिले नहीं थे. हालांकि धनश्री बाद में चहल से मिली और फिर वह शादी करने के लिए मान गई. 

लॉकडाउन में डांस क्लास जॉइन करने के लिए चहल ने धनश्री वर्मा से कॉन्टेक्ट किया था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई और फिर चहल ने धनश्री को सीधा शादी के लिए प्रपोज कर दिया. शुरुआत में धनश्री ने चहल के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि तब तक दोनों एक-दूसरे से मिले नहीं थे. हालांकि धनश्री बाद में चहल से मिली और फिर वह शादी करने के लिए मान गई. 

चहल और धनश्री ने अभी तक तलाक पर नहीं दिया कोई आधिकारिक बयान

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अपने तलाक के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन रिपोर्ट पुष्टि करती है कि उनकी शादी कानूनी रूप से समाप्त हो गई है. चहल के हालिया गुप्त इंस्टाग्राम पोस्ट ने अटकलों को और हवा दे दी है. उन्होंने लिखा, "भगवान ने मुझे जितनी बार बचाया है, मैं गिन नहीं सकता. मैं केवल उन समयों की गिनती कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया था, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं था. भगवान, हमेशा वहां रहने के लिए धन्यवाद, तब भी जब मुझे यह पता नहीं था. आमीन."