Dhanashree-Yuzvendra Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रास्ते हुए अलग, बांद्रा के फैमिली कोर्ट में दोनों के तलाक पर लगी मुहर
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रास्ते आखिरकार अलग हो गए हैं. जी हां दोनों ने आज यानी गुरुवार के दिन मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक लिया है.
Dhanashree-Yuzvendra Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रास्ते आखिरकार अलग हो गए हैं. जी हां दोनों ने आज यानी गुरुवार के दिन मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक लिया है. हालांकि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा क्यों अलग हुए हैं इसकी वजह सामने नहीं आई है.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक
रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट में मौजूद एक वकील ने बताया कि तलाक की अंतिम सुनवाई और तमाम औपचारिकताएं निभाने ने लिए दोनों ही सुबह 11.00 बजे से फैमिली कोर्ट में मौजूद थे. जज ने दोनों को काउंसलर के पास भी भेजा था, ये सेशन 45 मिनट तक चला. इतना ही नहीं वकील ने बताया कि धनश्री और युजवेंद्र ने जज के द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि दोनों आपसी सहमति से ही एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं.
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने स्टोरी पर लिखा- 'जितना मैं गिन सकता हूं उससे कहीं अधिक बार भगवान ने मेरी रक्षा की है. इसलिए मैं केवल उस समय की कल्पना कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया था जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है. भगवान, हमेशा वहाँ मौजूद रहने के लिए आपका धन्यवाद, तब भी जब मुझे इसका पता नहीं था. आमीन'
'आप सब कुछ भगवान को सौंप सकते हैं'
वहीं धनश्री ने लिखा- 'तनावग्रस्त से धन्य तक, क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि भगवान हमारी चिंताओं और परीक्षणों को आशीर्वाद में कैसे बदल सकते हैं? अगर आज आप किसी बात को लेकर तनाव में हैं, तो जान लें कि आपके पास विकल्प है. आप या तो चिंता करते रह सकते हैं या आप सब कुछ भगवान को सौंप सकते हैं और हर चीज़ के लिए प्रार्थना करना चुन सकते हैं. यह विश्वास रखने में शक्ति है कि ईश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजें मिलकर काम कर सकता है.'