menu-icon
India Daily

YRKKH Spoiler: माधव से गिरेगा रोहित की अस्थियों से भरा कलश, अरमान फिर अपनी जान खतरे में डालेगा, शो की कहानी लेगी नया मोड़

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में अभिरा रोहित की अस्थियों की रक्षा करती है क्योंकि यह माधव के हाथों से फिसल जाती है अरमान एक बार फिर अपनी जान जोखिम में डालते हुए दिखाई देंगे. शो की कहानी में अब दर्शकों को नया मोड़ देखने को मिलेगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
YRKKH Spoiler:
Courtesy: social media

YRKKH Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में  अभिरा रोहित की अस्थियों की रक्षा करती है क्योंकि यह माधव के हाथों से फिसल जाती है अरमान एक बार फिर अपनी जान जोखिम में डालते हुए दिखाई देंगे. शो की कहानी में अब दर्शकों को नया मोड़ देखने को मिलेगा. आज रात के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एपिसोड में अरमान रूही का सामना करने में हिचकता है. वह दक्ष के पिता को खोने के लिए खुद को जिम्मेदार मानता है. अभिरा उसे शांत करने की कोशिश करती है.

माधव से गिरेगा रोहित की अस्थियों से भरा कलश

वह उसे माधव और विद्या के लिए सहारा बनने को कहती है. विद्या माधव से कहती है कि वह उसे अकेला न छोड़े और उसे दिलासा देने की कोशिश करती है. विद्या को पूरा भरोसा है कि अरमान उनके पास वापस आ जाएगा. हालांकि माधव उससे कहता है कि उन्हें अपने बेटे के लिए जीना चाहिए. वह उससे कहता है कि अरमान के वापस आने की उम्मीद मत करो.

अरमान और अभिरा को एक ट्रक तेजी से विद्या और माधव की ओर आता दिखाई देता है. अरमान समय पर दौड़ता है और उन दोनों को खींच लेता है. भागदौड़ में रोहित की अस्थियों से भरा कलश माधव के हाथ से छूट जाता है. अभिरा समय पर बर्तन पकड़ लेती है और उसे बचा लेती है. अरमान जो भावुक है अपने माता-पिता से भिड़ जाता है और उनसे विनती करता है कि वे उसे अकेला न छोड़ें. वे अरमान को गले लगाते हैं और रोने लगते हैं.

शो की कहानी लेगी नया मोड़

सुरेखा मनीष को रूही पर ध्यान देने की सलाह देती है और सवाल करती है कि वह अरमान और अभिरा के बच्चे को कैसे संभालेगी. अरमान और अभिरा पोद्दार के घर जाने और अपना फ्लैट छोड़ने का फैसला करते हैं. विद्या अरमान और अभिरा का गर्मजोशी से स्वागत करती है. मनीषा उनके लौटने के लिए आभार जाहिर करती है, लेकिन कावेरी पिछले कामों को याद करती है. वह रूही की प्रेग्नेंसी को लेकर भी परेशान रहती है. आने वाले एपिसोड में दर्शकों को नया मोड़ देखने को मिलेगा.