menu-icon
India Daily

Youtuber Sourav Joshi: सौरभ जोशी से बीच सड़क पर भिड़ा शख्स, तो यूट्यूबर ने तपाक से दिया ये जवाब, वीडियो में देखें घमासान

Youtuber Sourav Joshi Vlogs: यूट्यूबर सौरव जोशी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स उनके कंटेंट को लेकर आलोचना करते दिखाई दे रहा है. आइए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Youtuber Sourav Joshi Vlogs
Courtesy: Pinterest

Youtuber Sourav Joshi: यूट्यूबर सौरव जोशी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स उनके कंटेंट को लेकर आलोचना कर रहा होता है. सौरव जोशी के व्लॉग्स और लाइफ से जुड़े वीडियोज इंटरनेट पर हमेशा छाए रहते हैं. चलिए इस वीडियो के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

यूट्यूबर सौरव जोशी का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इस क्लिप को @@gharkekalesh ने अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, शख्स और यूट्यूबर सौरव जोशी के बीच में कलेश  (अपने नए व्लॉग में, सौरव ने इस मुठभेड़ को शेयर किया जहां उन्हें अपने कंटेंट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा). 

सौरव जोशी ने क्या कहा?

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सौरव जोशी को कहता है, 'अभी देखो फॉलोअर्स घेरने की बात थी वो हो गए...आज मैंने भुट्टा खाया ये खाया वो खाया ये सब नहीं चाहिए हमको..मैं कभी देखता नहीं हूं तेरा.' इस सौरव जोशी पलट कर जवाब देते हुए कहते हैं, 'मत देखों फिर...मैं कौन सा कह रहा हूं देखो' वीडियो में सौरव जोशी शख्स को गाली देने के लिए मना करते हैं. आसपास मौजूद लोग भी गर्म माहौल को शांत करते हुए देखे जा सकते हैं. 

कौन हैं सौरव जोशी?

यूट्यूबर सौरव जोशी के यूट्यूब चैनल पर कई बड़े सितारों से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 29 मिलियन यानी 2.9 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनका अच्छा खासा फॉलोविंग है, जहां उन्हें 6 मिलियन यानी 60 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.