'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपने विवादित बयान पर रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, पेरेंट्स को लेकर किया था ये भद्दा कमेंट

पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों काफी विवादों में आ गए हैं. रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में किए गए अश्लील कमेंट के लिए माफी मांगी है. यूट्यूबर ने सोमवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और अपने भद्दे कमेंट के लिए माफी मांगी.

social media

Ranveer Allahbadia Controversy: हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल Bear Biceps के लिए पहचाने जाने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर किए गए अश्लील मजाक के लिए माफी मांगी है. 

अपने विवादित बयान पर रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी

सोमवार को रणवीर ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि 'मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने कहा था. मुझे अफसोस है. मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं. जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता था.' गौरतलब है कि यह माफी शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज होने के बाद आई है.

इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट समय रैना के साथ द रिबेल किड के नाम से मशहूर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर्स शामिल हुए थे.