menu-icon
India Daily

'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपने विवादित बयान पर रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, पेरेंट्स को लेकर किया था ये भद्दा कमेंट

पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों काफी विवादों में आ गए हैं. रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में किए गए अश्लील कमेंट के लिए माफी मांगी है. यूट्यूबर ने सोमवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और अपने भद्दे कमेंट के लिए माफी मांगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ranveer Allahbadia Controversy
Courtesy: social media

Ranveer Allahbadia Controversy: हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल Bear Biceps के लिए पहचाने जाने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर किए गए अश्लील मजाक के लिए माफी मांगी है. 

अपने विवादित बयान पर रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी

सोमवार को रणवीर ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि 'मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने कहा था. मुझे अफसोस है. मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं. जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता था.' गौरतलब है कि यह माफी शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज होने के बाद आई है.

न केवल अल्लाहबादिया बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना पर भी इसी अपराध के लिए मामला दर्ज किया गया था. रणवीर ने एक्स पर एक लंबा माफी वाला वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में उन्होंने कहा, "आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं, जाहिर है! मैं इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता था. जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई तर्क नहीं देने जा रहा हूं.'

'मैं परिवार का कभी अनादर नहीं करूंगा'

उन्होंने आगे कहा कि 'मैं सिर्फ इस माफी के लिए यहां हूं. मुझसे पर्सनली फैसला लेने में चूक हुई. ये मेरी तरफ से अच्छा नहीं था. पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं, मैं उस तरह का शख्स नहीं बनना चाहता जो जिम्मेदारी को हल्के में लेता है और परिवार वो आखिरी चीज है जिसका मैं कभी अनादर करूंगा.'

रणवीर इलाहाबादिया ने क्या विवादित कहा था?

बताते चलें कि शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, 'क्या आप अपने माता-पिता को रोजाना सेक्स करते देखना चाहेंगे, या फिर एक दिन उनके साथ शामिल हो जाएंगे ताकि ये हमेशा के लिए बंद हो जाए?'.  रणवीर के इस सवाल ने सभी के होश उड़ा दिए. इतना ही नहीं शो में मौजूद ऑडियंस भी इस सवाल पर हैरान दिखे. रणवीर के इस सवाल को लेकर लोग अब उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही यूट्यूबर का ये कमेंट लोगों को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है. 

इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट समय रैना के साथ द रिबेल किड के नाम से मशहूर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर्स शामिल हुए थे.