YouTuber Dhruv Rathee Becomes Father: पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्युएंसर ध्रुव राठी आज पिता बन गए. उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर अपने ट्विटर पर पोस्ट की हैं. ध्रुव राठी ने दिल की इमोजी के साथ लिखा, 'हमारे छोटे बच्चे का दुनिया में स्वागत है.'
जर्मन हैं ध्रुव की पत्नी
Welcoming our little baby boy to the world ♥️ pic.twitter.com/pv07hghrgx
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) September 21, 2024
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ध्रुव राठी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते वीडियो बनाकर खूब प्रसिद्धी बंटोरी थी. यही नहीं बीजेपी के समर्थकों ने इन वीडियोज को लेकर उनकी और उनकी पत्नी पर सोशल मीडिया पर जमकर निशाना साधा था.
आलोचक बताते हैं कांग्रेस का चमचा
देश-दुनिया के ज्वलंत मुद्दों को उठाने के लिए ध्रुव राठी युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय हैं. हालांकि उनके आलोचक उन्हें कांग्रेस का चमचा बताते हैं.
किसी पार्टी से प्रभावित नहीं
हालांकि ध्रुव कहते हैं कि वह किसी भी पार्टी और उसकी विचारधारा से प्रभावित नहीं है. वह कहते हैं कि चूंकि बीजेपी और मोदी सत्ता में हैं इसलिए वह उनकी आलोचना करते हैं. वह कहते हैं कि अगर भविष्य में सत्ता में आने पर कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग करती हैं तो वह कांग्रेस की भी आलोचना करेंगे.