Shruti Haasan: साउथ सिनेमा में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद, श्रुति हासन ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. वह अपने बेबाक अंदाज और खुलकर बोलने के लिए बेहद पसंद की जाती हैं. हाल ही में श्रुति ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है. अपने इस बयान से उन्होंने उन तमाम अफवाहों का खुलासा किया, जो अक्सर हीरोइन्स के चेहरे की सर्जरी को लेकर फैलाई जाती हैं.
श्रुति हासन ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'हां, मैंने नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है. मैं क्यों न कराऊं? मैं सर्जरी के बाद अच्छा महसूस करती हूं और मुझे लगता है कि मैं और सुंदर लगती हूं. मेरा शरीर है, मैं जो चाहूं करवा सकती हूं.' श्रुति ने इस बयान से यह भी साफ किया कि उनकी पहली फिल्म बिना सर्जरी के आई थी, लेकिन अब वह सर्जरी से संतुष्ट हैं.
श्रुति हासन के पिता, कमल हासन, फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और श्रुति ने उनके कदमों पर चलते हुए अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने चाची 420 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था, जहां उनके पिता ने लीड रोल निभाया था. इसके बाद, श्रुति ने 2009 में लक फिल्म से बतौर हीरोइन अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद, उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दीं और जल्द ही वह एक पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं.
श्रुति ने 2013 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत रमैया वस्तावैया फिल्म से की, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. अब तक उन्होंने बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री में 52 प्रोजेक्ट्स किए हैं, जिनमें फिल्में और म्यूजिक वीडियोज भी शामिल हैं.
श्रुति हासन अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बेबाकी से बात करती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें बैड बॉय पसंद आते हैं. हालांकि, 39 साल की हो चुकीं श्रुति ने अभी तक शादी नहीं की है और वह अपनी जिंदगी को स्वतंत्र रूप से जी रही हैं.
श्रुति हासन के हालिया प्रोजेक्ट्स में 2024 में रिलीज हुई फिल्म शाबाश कुंडू शामिल है. इसके अलावा, वह प्रभास के साथ सालार में भी नजर आई थीं और अब जल्द ही सालार-2 में भी दिखेंगी.