menu-icon
India Daily

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान के प्यार में फिर पागल होगी रूही? अभिरा की हालत देख फैंस को आया गुस्सा

राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अभिरा और अरमान पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान रूही का ख्याल रखेंगे. एक प्रोमो शेयर किया गया जिसमें हमने देखा कि अभिरा और अरमान रूही को सोनोग्राफी के लिए ले जाते हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai:
Courtesy: Social Media

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि रूही भूल जाएगी कि वह अभिरा-अरमान के बच्चे की सरोगेट है. वह अरमान के लिए फिर अपने दिल में फीलिंग्स लाना शुरू कर देगी. अब देखना होगा कि अभिरा का अगला कदम क्या होगा. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पिछले कुछ एपिसोड में कई बदलाव हुए हैं. गणगौर का जश्न गोयनका और पोद्दार के लिए सबसे काला दिन साबित हुआ.

अभिरा की हालत देख फैंस को आया गुस्सा

इस धमाके में अरमान, रोहित और शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि किसी को भी बचाना आसान नहीं है. शिवानी को मृत बता दिया गया और अभिरा का दिल टूट गया. अरमान और रोहित की तबीयत खराब हो गई और जल्द ही रोहित भी दुनिया छोड़कर चले गए. अरमान इसे संभाल नहीं पाया और अपने भाई और मां को न बचा पाने के लिए खुद को दोषी ठहराने लगा.

रोहित के बारे में जानकर रूही सदमे में आ गई और डिप्रेशन में चली गई. हमने देखा कि वह भाग गई और आत्महत्या करने ही वाली थी कि अभिरा और अरमान ने उसे बचा लिया. उसे जल्द ही एहसास हो गया कि वह अभिरा-अरमान के बच्चे को खत्म करने वाली है.

रूही को फिर से अरमान से प्यार हो गया?

अभिरा और अरमान ने रूही का साथ देने और हर पल उसके साथ खड़े रहने का फैसला किया. अब राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अभिरा और अरमान पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान रूही का ख्याल रखेंगे. एक प्रोमो शेयर किया गया जिसमें हमने देखा कि अभिरा और अरमान रूही को सोनोग्राफी के लिए ले जाते हैं. डॉक्टर ने पूछा कि क्या माता-पिता बच्चे की दिल की धड़कन सुनना चाहते हैं.

पति और बच्चे को रूही के हाथों खो देगी अभिरा?

रूही ने हेडफोन लिया और अरमान के साथ शेयर किया. हम देखेंगे कि धीरे-धीरे रूही को फिर से अरमान से प्यार होने लगेगा. वह भूल जाएगी कि वह अरमान और अभिरा के बच्चे की सरोगेट है. वह यह देखकर खुश हो जाएगी कि अरमान उसका कितना ख्याल रखता है. वह उसे अपनी जिदगी में वापस लाने की कोशिश करेगी और बच्चा अभिरा को नहीं देगी. अब देखना होगा कि क्या अभिरा अपने पति और बच्चे को रूही के हाथों खो देगी?