menu-icon
India Daily

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा के बच्चे को नहीं अपनाएगी कावेरी, रोहित की मौत के बाद सीरियल में आएगा नया मोड़

शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं. संजय पूरी पोद्दार फैमिली के सामने अभिरा और अरमान की सरोगेसी की सच्चाई का खुलासा करता है, जिससे घर में हलचल मच जाती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Courtesy: social media

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं. संजय पूरी पोद्दार फैमिली के सामने अभिरा और अरमान की सरोगेसी की सच्चाई का खुलासा करता है, जिससे घर में हलचल मच जाती है. सरोगेसी की सच्चाई जानकर कावेरी हैरान रह जाती है और वह अभिरा के बच्चे को अपनाने से साफ इनकार कर देती है.

अभिरा के बच्चे को नहीं अपनाएगी कावेरी

आज के एपिसोड में अरमान, रोहित, रूही और अभिरा से बात करता है. रूही उसकी मंशा पर सवाल उठाती है और जानना चाहती है कि वह यह सच्चाई सामने क्यों लाना चाहता है. वह यह भी बताती है कि विद्या ने अभिरा के लिए वही अंगूठी खरीदी है. इसके बाद अरमान अपना फैसला सुनाता है और कहता है कि वह दोनों परिवारों के सामने सच्चाई का खुलासा करने का पक्का इरादा रखता है. अभिरा भी अरमान का साथ देती है और कहती है कि उन्हें सरोगेसी के बारे में परिवार को सब बताना चाहिए.

संजय को यह सच्चाई पता चलती है और वह अरमान, रोहित, रूही और अभिरा के रहस्य को सबके सामने लाने का प्लान बनाता है. वह अस्पताल के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद इस सच को सबके सामने लाता है. अरमान दोनों परिवारों को एकजुट करके कहता है कि उसके पास एक अहम खुलासा है.

कावेरी लगाएगी अभिरा पर आरोप

तभी संजय बीच में आकर चौंकाने वाला सच बताता है. वह कहता है कि रूही दरअसल अरमान और अभिरा की बच्ची है. यह सुनकर पोद्दार और गोयनका परिवार चौंक जाते हैं. कावेरी अरमान और अभिरा पर गुस्से में आकर उन्हें लालची और रूही का फायदा उठाने का आरोप लगाती है.