Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि कैसे अभिरा रूही और अरमान की नजदीकियों को देखकर एकदम पराया जैसा महसूस करेगी. क्या ये चीजें इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलें पैदा करेंगी? आने वाले शो की कहानी में नया मोड़ आने वाला है.
रूही की मन की इच्छा होगी पूरी
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में हाल ही में कई बदलाव हुए हैं. रोहित और शिवानी का निधन हो गया, जिससे परिवार टूट गया. अभिरा और अरमान टूट गए क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी के दो सबसे खास लोगों को खो दिया. रूही बिखर गई क्योंकि वह समझ नहीं पा रही थी कि अपने पति के बिना कैसे जीना है.
अरमान को इस वजह से छोड़ देगी अभिरा
उसे जल्द ही एहसास हो जाता है कि वह अभिरा-अरमान के बच्चे को भी खत्म करने वाली है और वह दक्ष के बारे में भी भूल जाती है. अरमान और अभिरा ने रूही के साथ रहने और उसके साथ दक्ष का ख्याल रखने का वादा किया. अरमान ने रोहित से वादा किया था कि वह हमेशा रूही और दक्ष का ख्याल रखेगा.
शो में आएगा नया मोड़
अरमान अपनी ड्यूटी पूरी करने का फैसला करता है और हम उसे रूही की देखभाल करते हुए देखते हैं. अभिरा और अरमान भी फिर से फर्म में शामिल हो जाते हैं. राजन शाही के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अरमान रूही और दक्ष को लेकर बहुत ज़्यादा ही ख्याल रखने वाले हो जाएंगे. इस दौरान अरमान अभिरा को अनदेखा करेगा.
अरमान के प्यार में दोबारा पागल होगी रूही
रूही जल्द ही अरमान को अपनी लाइफ में वापस पाना चाहेगी. अभिरा यह देखकर दुखी होगी और रिपोर्ट्स के अनुसार अपने बच्चे के जन्म के बाद वह उसे छोड़ देगी. वह अरमान को छोड़ने का फैसला करेगी ताकि दक्ष को उसका पिता मिल जाए. हम देखेंगे कि दादीसा भी अभिरा के दूर जाने और रूही के अरमान से प्यार करने की वजह बनेगी. क्या अभिरा और अरमान हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे?