menu-icon
India Daily

'अक्षरा' की भाभी दूसरी बार बनी मां, Pooja Joshi ने दिया बेटी को जन्म

Pooja Joshi Blessed A Baby Girl: एक्ट्रेस पूजा जोशी अरोड़ा दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होनें प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया हैं.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
'अक्षरा' की भाभी दूसरी बार बनी मां, Pooja Joshi ने दिया बेटी को जन्म

नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम पूजा जोशी के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. दरअसल, पूजा दूसरी बार मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने शुक्रवार, 11 अगस्त को एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया है.

 

यह भी पढ़ें- Maharashtra: NCB ने दो ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़

'अक्षरा' की भाभी
यूं तो पूजा अब इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन एक वक्त था जब वह रोज सेट पर ही मीडियो से बातचीत करती नजर आती थीं. पूजा को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की भाभी वर्षा के किरदार मे देखा गया है. इन दिनों पूजा पर्दे से दूर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं और काफी खुश हैं.

 

पूजा का पोस्ट 
बता दें कि पूजा ने खुद अपने फैंस को बेटी के जन्म की जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी लगाते हुए लिखा, 'हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है.' पूजा के इस पोस्ट के बाद से ही आम जनता से लेकर सेलेब तक, हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.

Untitled design (1)-136
 

यह भी पढ़ें- संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, जानें कितने करोड़ की लागत से हो रहा है निर्माण

पूजा की शादी 
बता दें कि पूजा ने साल 2015 में मनीष अरोड़ा से शादी की थी. इससे पहले उन्होंने 2017 में बेटी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने 21 जुलाई 2023 को सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.