menu-icon
India Daily

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा को बच्चे की धड़कन सुनाएगा अरमान, जलती रह जाएगी रूही, शो की कहानी लेगी नया मोड़

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला अरमान और अभिरा का किरदार निभा रहे हैं. रूही के सरोगेसी ट्रैक से अरमान और अभीरा के रिश्ते पर असर पड़ रहा है. अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी खूब ड्रामा देखने को मिलेगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai:
Courtesy: social media

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सरोगेसी ट्रैक ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान, रूही और अभिरा के रिश्ते में एक बड़ा मोड़ ला दिया है. रूही सरोगेसी के जरिए अरमान और अभिरा के बच्चे की मां बनने वाली है. पति-पत्नी रूही की देखभाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हाल ही के एक एपिसोड में हम अरमान और अभिरा को रूही को बेबीमून पर ले जाते हुए देखते हैं. यह केवल उसे खुश करने के लिए है. अभिरा घायल हो जाती है और वह जोर देती है कि अरमान योग में उसकी मदद करें. 

अभिरा को बच्चे की धड़कन सुनाएगा अरमान

बाद में हम देखते हैं कि रूही चुपके से कॉफी पीती है. उसे पेट में दर्द होता है और अरमान उसे अस्पताल ले जाता है. वह अभिरा को भी फोन करता है जो काम में बिजी है. अभिरा भी अस्पताल जाने का फैसला करती है. अस्पताल में अरमान रूही और बच्चे की सलामती के लिए प्रार्थना करता है हालांकि रास्ते में उसकी ऑटो खराब हो जाती है.

रूही को होगा अपनी गलती का एहसास

अस्पताल में अरमान को पहली बार अपने बच्चे की दिल की धड़कन सुनने को मिलती है. वह बेहद खुश हो जाता है. वह अनजाने में रूही का हाथ पकड़ लेता है क्योंकि वह खुश है. अब जब रूही ठीक है, अरमान अभिरा को होटल वापस जाने के लिए कहता है. तब अभिरा रूही को अपना ख्याल रखने के लिए कहती है. रूही को अपनी गलती का एहसास होता है और वह उसे समझाती है कि वह कॉफी नहीं लेगी. तब अभिरा को पता चलता है कि अरमान और रूही पहली बार बच्चे की दिल की धड़कन सुन रहे हैं.

अभिरा को खुश कर देगा अरमान

अभिरा को दोषी महसूस होता है कि वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी और जादुई अवसर चूक गई. वह बगीचे में रो रही है. हालांकि अरमान एक सरप्राइज से उसका दिन बना देता है. अरमान अभिरा के लिए बच्चे के दिल की धड़कन का रिकॉर्ड सुनाता है और फिर अभिरा बेहद खुश हो जाती है. इसके बाद अभिरा अरमान से कहती है कि उसे कई बार तीसरे पहिये की तरह महसूस होता है और वह खुद को अकेला महसूस करती है. अरमान अपनी मीठी बातों से उसे फिर से मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है. रूही यह सब देखती रहती है.