menu-icon
India Daily

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित की मौत से अरमान और अभिरा को लगेगा बड़ा झटका, रूही को कोसेगी दादीसा, शो में आएगा ट्विस्ट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी सीरियल में रोहित की मौत से अरमान और अभिरा को बड़ा झटका लगेगा. सबसे ज्यादा दुख रूही को होगा और दादीसा उसके लिए सब कुछ आसान नहीं होने देंगी. आने वाले एपिसोड में सीरियल की कहानी नया मोड़ लेगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Courtesy: social media

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी सीरियल के फैंस को कुछ बड़ा ड्रामा देखने को मिलने वाला है. अब सभी को पता चल गया है कि रोमित राज शो से बाहर होने वाले हैं. आप सभी को बता दें कि वह पॉपुलर शो में रोहित पोद्दार की भूमिका निभाते हैं. आने वाले एपिसोड में रोहित के किरदार की मौत हो जाएगी, जिससे हर कोई हैरान और दुखी हो जाएगा. उनकी मौत के सीक्वेंस का सस्पेंस और बिल्ड-अप फिलहाल फैंस को टीवी स्क्रीन से चिपकाए हुए है.

रोहित की मौत से अभिरा की जिंदगी में आएगा भूचाल

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड में सभी लोग बड़ी घटना से पहले गंगूअर प्रोग्राम का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आज के एपिसोड में रोहित, रूही, अरमान, अभिरा, कावेरी, विद्या और अन्य लोग गणगौर मनाते हुए दिखाई देंगे. पोद्दार और गोयनका त्योहार के लिए एक साथ आते हैं. यहीं पर अरमान विद्या से बात करता है. लंबे समय से वह अपनी जिंदा मां शिवानी को उससे दूर रखने के लिए विद्या से बात नहीं कर रहा है.

हालांकि आज के एपिसोड में वह आखिरकार विद्या से बात करता है और अपने बच्चे के लिए कंबल बनाने के लिए उसे धन्यवाद देता है. इसके अलावा जैसे ही रोहित अपने बेटे दक्ष को सुलाने की कोशिश करता है, वह फिसल कर लगभग गिर जाता है. हालांकि अरमान उसके बचाव में आता है, दक्ष और रोहित को पकड़ता है और उनकी जान बचाता है. रोहित मजाक में कहता है कि जब तक अरमान आसपास है, उन्हें कुछ नहीं हो सकता.

शो में आएगा ट्विस्ट

इसके अलावा हम चारु और अभिर को गणगौर की मूर्ति बनाते हुए भी देखते हैं. रोहित आता है और चारु और अभिर दोनों को फटकार लगाता है. रोहित कहता है कि चारु को शर्म आनी चाहिए क्योंकि अभिर कियारा का पति है. इसके बाद सभी पूजा के लिए तैयार हो जाते हैं. रूही रोहित का इंतजार करती है जो दिखाई नहीं देता. मंदिर में अचानक विस्फोट होने से सभी चौंक जाते हैं. आने वाले ट्रैक में दर्शक रोहित की मौत को भी देखेंगे, जिससे रूही टूट जाती है.