Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही और अरमान की नजदीकियां देख अभिरा को होगी जलन, बेबीमून पर होगा खूब ड्रामा
टीवी का पसंदीदा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी हमेशा दर्शकों को इंप्रेस करती है. अब हाल ही में सीरियल का ट्रैक फिर से अभिरा, अरमान और रूही पर चल रहा है. एक बार फिर रूही अरमान को पाने के लिए नई चाल चलती हुई नजर आएगी और अभिरा इतना सब देखकर दंग रह जाएगी.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का पसंदीदा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी हमेशा दर्शकों को इंप्रेस करती है. अब हाल ही में सीरियल का ट्रैक फिर से अभिरा, अरमान और रूही पर चल रहा है. एक बार फिर रूही अरमान को पाने के लिए नई चाल चलती हुई नजर आएगी और अभिरा इतना सब देखकर दंग रह जाएगी.
रूही और अरमान की नजदीकियां देख अभिरा को होगी जलन
फिलहाल अरमान और अभिरा रूही की देखभाल कर रहे हैं क्योंकि वह उनके बच्चे की सरोगेट मां है.हाल के एपिसोड में हम अभिरा और अरमान को रूही के लिए बेबीमून की प्लानिंग बनाते हुए देखते हैं. रोहित की मौत के बाद के सभी दुखों से उसका ध्यान हटाने के लिए वे एक सफर पर निकलते हैं. आज के एपिसोड में हम अरमान को योग में रूही की मदद करते हुए देखते हैं.
रूही को आती है रोहित की याद
अभिरा घायल हो जाती है, अरमान रूही की मदद करने के लिए आगे आता है. अरमान अपना हाथ रूही को देता है जिससे वह इमोशनल हो जाती है. फिर वह रोहित को याद करते हुए चली जाती है. इस एपिसोड में आगे हम देखते हैं कि अरमान रूही को समझाता है क्योंकि वह रोहित को मिस कर रही है. वे रोहित की प्यारी यादें शेयर करते हैं और एक-दूसरे के करीब आते हैं. बाद में अरमान रूही को भी अपने साथ रेस्तरां में ले जाता है. लेकिन अभिरा हैरान रह जाती है क्योंकि उसने केवल दो सीटें बुक की हैं.
बेबीमून पर होगा खूब ड्रामा
बाद में फैंस रूही को उल्टी करते हुए देखते हैं और अरमान ही उसे बचाने आता है. अभिरा फिर से रूही से प्रेग्नेंसी के दौरान स्वस्थ रहने के बारे में बात करती है और यह बात उसे परेशान कर देती है. अरमान अभिरा से रूही को कुछ समय के लिए अकेला छोड़ने के लिए कहता है क्योंकि वह बहुत तनाव में है. फिर रूही कॉफी पीने के बाद बेहोश हो जाती है और अरमान दंग रह जाता है.
Also Read
- 'द डिप्लोमैट' में IFS जेपी सिंह बनने के बाद अब इस बायोपिक में नजर आएंगे जॉन अब्राहम, रोहित शेट्टी ने शूरू की फिल्म की शूटिंग!
- Kareena Kapoor New Film: करीना का ड्रीम हुआ पूरा, जानें किस एक्टर और डायरेक्टर के साथ करने जा रहीं है काम, फैंस बोले 'GOAT Combination'
- Sikandar Box Office Day 15: सलमान खान की 'सिकंदर' की बॉक्स ऑफिस पर डूबी लुटिया, 15वें दिन फिल्म के लिए चंद करोड़ कमाना भी मुश्किल