menu-icon
India Daily

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही के लिए अभिरा ने बनाया बेबीमून का प्लान, कावेरी आने वाली मुश्किलों से उठाएगी पर्दा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत कावेरी द्वारा अरमान को पोद्दार फर्म में शामिल होने के लिए राजी होने से होती है. अरमान इसके खिलाफ है और वह कावेरी पर अपनी मां शिवानी के साथ अन्याय करने का आरोप लगाता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai:
Courtesy: social media

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत कावेरी द्वारा अरमान को पोद्दार फर्म में शामिल होने के लिए राजी होने से होती है. अरमान इसके खिलाफ है और वह कावेरी पर अपनी मां शिवानी के साथ अन्याय करने का आरोप लगाता है.

रूही के लिए अभिरा ने बनाया बेबीमून का प्लान

आखिरकार अरमान पोद्दार फर्म में तभी शामिल होने के लिए राजी होता है जब अभिरा भी फर्म में शामिल हो. वह मांग करता है कि अभिरा को पोद्दार फर्म में अच्छा पद दिया जाए क्योंकि वह एक कुशल वकील है और वह इसकी हकदार है. कावेरी उसकी मांग मान लेती है.

कावेरी आने वाली मुश्किलों से उठाएगी पर्दा

इसके अलावा हम देखते हैं कि विद्या अरमान को रोहित की सीट पर बैठने के लिए मजबूर करती है. वह उसे रोहित की जैकेट पहनने के लिए भी मजबूर करती है. अभिरा का मानना ​​है कि विद्या जो भी कर रही है वह गलत है. हालांकि वह उसकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती.

दादीसा अभिरा को देगी रियलिटी चेक

आने वाले एपिसोड में हम अभिरा को रूही के लिए बेबीमून की प्लानिंग बनाते हुए देखेंगे. नए क्लिप को देखकर ऐसा लगता है कि उसने तीनों रूही, अरमान और खुद के लिए एक ट्रिप का प्लान बनाया है. वह रूही को उदास माहौल से दूर ले जाना चाहती है. क्लिप में उसे रूही का सामान पैक करते हुए दिखाया गया है. जैसे ही रूही का बैग भर जाता है, अभिरा रूही की दवाइयों का डिब्बा अरमान के बैग में रख देती है. कावेरी उर्फ ​​दादीसा यह सब देखती है.

फिर अरमान-अभिरा की जिंदगी में रोड़ा बनेगी रूही

कावेरी अभिरा को समझाती है. वह उसे सावधान रहने के लिए कहती है और बोलती है कि वह इस रिश्ते में तीसरा पहिया बन जाएगी. कावेरी ने कहा कि अभिरा ने रूही को सरोगेट मां बनाकर उसकी जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. हालांकि अभिरा कावेरी की बातों पर कोई ध्यान नहीं देती है. शो के नए प्रोमो से पता चलता है कि अभिरा को रूही की स्थिति से निपटने में मुश्किल होगी. वह खुद को अलग-थलग महसूस करेगी.