menu-icon
India Daily

Year Ender 2024: नैंसी त्यागी से लेकर डैनी पंडित तक, ये हैं साल के टॉप 10 क्रिएटर्स; जिन्होंने टैलेंट से जीता करोंडों लोगों का दिल!

Year Ender 2024: 2024 के Top 100 Digital Stars भारत के उन कंटेंट क्रिएटर्स को सलाम करते हैं, जिन्होंने डिजिटल दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बनाई है. इस लिस्ट में खासतौर पर कॉमेडी का दबदबा देखने को मिलता है. नैंसी त्यागी, जो फैशन और लाइफस्टाइल के क्षेत्र में काम कर रही हैं और साक्षी केसवानी, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं, इस लिस्ट में टॉप नाम हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Top 10 Influencers In India
Courtesy: Pinterest

Top 10 Influencers In India: आजकल सोशल मीडिया और डिजिटल कंटेंट की दुनिया में ऐसे बहुत से स्टार्स उभरे हैं, जो न सिर्फ हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं, बल्कि ट्रेंड्स और इंडस्ट्री को भी असर पड़ रहा है. फोर्ब्स की हालिया लिस्ट 'Top 100 Digital Stars of 2024' ने भारत के सबसे बेस्ट और टैलेंटेड डिजिटल क्रिएटर्स का नाम जारी किया है, जो अपने कंटेंट से दर्शकों के दिलों में जगह बना रहे हैं.

इस लिस्ट में खासतौर पर कॉमेडी क्रिएटर्स का दबदबा है, लेकिन फैशन, ब्यूटी और अन्य केटेगरी के सितारे भी पीछे नहीं हैं. आइए जानते हैं 2024 के टॉप 10 डिजिटल स्टार्स और उनकी अनोखी पहचान के बारे में.

नैंसी त्यागी

नैंसी त्यागी इस लिस्ट में टॉप पर हैं. वे फैशन और लाइफस्टाइल फील्ड में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. उनके स्टाइल टिप्स और फैशन ट्रेंड्स से लाखों लोग प्रेरित होते हैं.

साक्षी केसवानी 

साक्षी केसवानी की कॉमिक टाइमिंग और रिलेटेबल ह्यूमर ने उन्हें लाखों फॉलोअर्स दिलाए हैं. वे अपनी हंसी से न सिर्फ दर्शकों को हंसाती हैं बल्कि अपने कॉमेडी अंदाज से लाखों लोगों का दिल भी जीत लेती हैं. 

डैनी पंडित

डैनी पंडित का कॉमिक कंटेंट ने उन्हें एक बड़ा फैन बेस दिलाया है. उनकी मजेदार कमेंट और रोजमर्रा की चीजों पर नजरें डालने की कला उन्हें अलग बनाती है. 

धारणा दुर्गा 

धारणा का कॉमेडी का तरीका बेहद यूनिक है. वे अपनी जिंदगी के अनुभवों और मजेदार अंदाज में दर्शकों को एंटरटेन करती हैं।.

महेश केसवाला 

महेश की स्किट्स और पैरोडीज ने उन्हें बहुत प्यार दिलाया है. उनकी कॉमिक स्टाइल के जरिए वे रोज की जिंदगी को मजेदार बना देते हैं. 

हर्षिता गुप्ता 

हर्षिता की शार्प ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें युवा दर्शकों के बीच पॉपुलर बना दिया है. उनकी स्टैंड अप और सोशल मीडिया स्केचेज बहुत फेमस हैं.  

राजवर्धन ग्रोवर

राजवर्धन की सैटायर और रिलेटेबल ह्यूमर ने उन्हें एक दिलचस्प कॉमिक स्टार बना दिया है. वे अक्सर सामाजिक मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करते हैं.

अपूर्वा मुखिजा 

अपूर्वा मुखिजा की कॉमेडी कंटेंट ने उन्हें लाखों फॉलोअर्स दिलाए हैं. वे अपनी नॉर्मल जिंदगी के अनुभवों में हंसी ढूंढती हैं और दर्शकों से जुड़ी रहती हैं. 

तारिणी पेशावरिया

तारिणी पेशावरिया  ब्यूटी इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. वे अपने मेकअप ट्यूटोरियल्स, स्किनकेयर टिप्स और प्रोडक्ट रिव्यूज से ब्यूटी लवर्स को आकर्षित करती हैं.

किरण दत्ता 

किरण दत्ता का कॉमिक कंटेंट उनके हल्के-फुल्के अंदाज के लिए फेमस है. वे Contemporary मुद्दों पर मजेदार नजरिया पेश करते हैं, जो उन्हें हर उम्र के दर्शकों के बीच फेमस बनाती हैं.