menu-icon
India Daily

Year Ender 2024: कुछ मिनट का कैमियो कर इन सेलेब्स ने लुटी महफिल, सीन देख दर्शक हुए बेतहाशा खुश

Year Ender 2024: साल 2024 में ऐसे कई फिल्में थीं जिसमें सुपरस्टार ने कैमियो करते हुए दिखाई दिए. चलिए जानते हैं इन शानदार फिल्म और सेलेब्स के बारे में.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
2024 Bollywood Best Cameos
Courtesy: Pinterest

2024 Bollywood Best Cameos: 2024 में बॉलीवुड ने हमें कुछ ऐसे बेहतरीन कैमियो दिए, जो दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना गए. किरदार भले ही छोटे थे लेकिन इन रोल्स ने साबित कर दिया कि कभी-कभी एक छोटी सी स्क्रीन presence भी पूरी फिल्म से ज्यादा प्रभाव छोड़ सकती है .

सलमान खान

सलमान खान ने सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे का जबरदस्त कैमियो किया, जो लगभग दो मिनट का था. इस हाई-energie सीन ने फिल्म की कहानी में जान डाल दी. फिल्म में सलमान खान को देखकर दर्शक बेतहाशा खुश हो गए. 

अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार ने स्त्री 2 में एक चौंकाने वाला कैमियो किया, जिसे एक अहम मोड़ के रूप में पेश किया गया. उनका यह कैमियो फिल्म के आने वाले सीक्वल्स में एक खास रोल निभाने का इशारा करता है, जिससे हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में उनका एंट्री को दर्शाता है. 

वरुण धवन

मुंज्या में वरुण धवन ने 'भास्कर' के रूप में कैमियो किया, जो भेड़िया से जुड़ा हुआ था. इस कैमियो ने दर्शकों को स्त्री और रूही जैसी फिल्मों के साथ एक बड़ा कनेक्शन दिया. ऐसे में यह फिल्म एक सिनेमा universe का हिस्सा बन गई. 

कुणाल खेमू

कुणाल खेमू ने मडगांव एक्सप्रेस में एक छोटा लेकिन शानदार कैमियो किया. फिल्म में उनका किरदार एक ड्रग पैडलर का था, जो खासतौर पर गो गोआ गॉन के फैंस को बेहद पसंद आया. इस कैमियो ने फिल्म को और भी मजेदार बना दिया.

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने फिल्म 'बैड न्यूज' में खास कैमियो करते हुए दिखाई दीं. जहां उन्होंने एक सेलिब्रिटी का रोल किया. अनन्या पांडे  इस रोल में फिल्म में तड़का लगाते हुए नजर आईं. 

तमन्ना भाटिया 

'स्त्री 2' में तमन्ना भाटिया ने अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. उनका कैमियो 'आज की रात' गाने में था, जो पूरी तरह से एक नेशनल हिट बन गया. तमन्ना का यह परफॉर्मेंस फिल्म का सबसे यादगार पल था.