2024 Bollywood Best Cameos: 2024 में बॉलीवुड ने हमें कुछ ऐसे बेहतरीन कैमियो दिए, जो दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना गए. किरदार भले ही छोटे थे लेकिन इन रोल्स ने साबित कर दिया कि कभी-कभी एक छोटी सी स्क्रीन presence भी पूरी फिल्म से ज्यादा प्रभाव छोड़ सकती है .
सलमान खान ने सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे का जबरदस्त कैमियो किया, जो लगभग दो मिनट का था. इस हाई-energie सीन ने फिल्म की कहानी में जान डाल दी. फिल्म में सलमान खान को देखकर दर्शक बेतहाशा खुश हो गए.
अक्षय कुमार ने स्त्री 2 में एक चौंकाने वाला कैमियो किया, जिसे एक अहम मोड़ के रूप में पेश किया गया. उनका यह कैमियो फिल्म के आने वाले सीक्वल्स में एक खास रोल निभाने का इशारा करता है, जिससे हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में उनका एंट्री को दर्शाता है.
मुंज्या में वरुण धवन ने 'भास्कर' के रूप में कैमियो किया, जो भेड़िया से जुड़ा हुआ था. इस कैमियो ने दर्शकों को स्त्री और रूही जैसी फिल्मों के साथ एक बड़ा कनेक्शन दिया. ऐसे में यह फिल्म एक सिनेमा universe का हिस्सा बन गई.
कुणाल खेमू ने मडगांव एक्सप्रेस में एक छोटा लेकिन शानदार कैमियो किया. फिल्म में उनका किरदार एक ड्रग पैडलर का था, जो खासतौर पर गो गोआ गॉन के फैंस को बेहद पसंद आया. इस कैमियो ने फिल्म को और भी मजेदार बना दिया.
अनन्या पांडे ने फिल्म 'बैड न्यूज' में खास कैमियो करते हुए दिखाई दीं. जहां उन्होंने एक सेलिब्रिटी का रोल किया. अनन्या पांडे इस रोल में फिल्म में तड़का लगाते हुए नजर आईं.
'स्त्री 2' में तमन्ना भाटिया ने अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. उनका कैमियो 'आज की रात' गाने में था, जो पूरी तरह से एक नेशनल हिट बन गया. तमन्ना का यह परफॉर्मेंस फिल्म का सबसे यादगार पल था.