Year Ender 2024: साल 2024 इन सितारों के लिए लेकर आया खुशियों की बौछार, रचाई शादी, देखें वेडिंग पिक्स
ये साल बॉलीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय सितारों तक, कई पॉपुलर हस्तियों ने शादी के बंधन में बंधकर अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की. आइए, नजर डालते हैं इस साल की सबसे चर्चित सेलेब शादियों पर.
Social Media
Year Ender 2024: 2024 का साल मनोरंजन और ग्लैमर की दुनिया में कई भव्य और यादगार शादियों के लिए खास रहा. इस साल, बॉलीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय सितारों तक, कई पॉपुलर हस्तियों ने शादी के बंधन में बंधकर अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की. आइए, नजर डालते हैं इस साल की सबसे चर्चित सेलेब शादियों पर.
1. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट
शादी की तारीख: 12 जुलाई
अंबानी परिवार की यह शादी न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में भी चर्चा में रही. अनंत और राधिका ने मुंबई में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया. शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड सितारों और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया.
Also Read
- Jaipur Tanker Fire: माचिस की तीली भरे टैंक में लग गई थी आग, 100 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था दूसरे LPG टैंकर का तापमान
- अब समय आ गया है..., कैसा था पति के रिटायरमेंट पर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन का रिएक्शन?
- साल 2024 में कर्नाटक ने साइबर क्रिमिनल्स के हाथों गंवाए 2047 करोड़ रुपये, सरकार हुई सख्त