Year Ender 2024: 2024 का साल मनोरंजन और ग्लैमर की दुनिया में कई भव्य और यादगार शादियों के लिए खास रहा. इस साल, बॉलीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय सितारों तक, कई पॉपुलर हस्तियों ने शादी के बंधन में बंधकर अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की. आइए, नजर डालते हैं इस साल की सबसे चर्चित सेलेब शादियों पर.
शादी की तारीख: 12 जुलाई
अंबानी परिवार की यह शादी न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में भी चर्चा में रही. अनंत और राधिका ने मुंबई में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया. शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड सितारों और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया.
शादी की तारीख: 23 जून
सोनाक्षी और ज़हीर ने मुंबई में अपने घर पर एक निजी सिविल वेडिंग के जरिए शादी की. शादी के बाद आयोजित पार्टी में सलमान खान, रेखा और सायरा बानो जैसे बॉलीवुड के बड़े नाम शामिल हुए.
शादी की तारीख: 4 दिसंबर
हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारंपरिक तेलुगु अंदाज में हुई इस शादी ने फैंस का दिल जीत लिया. नागा चैतन्य और शोभिता ने अगस्त में अपनी सगाई की तस्वीरों के जरिए अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाया था.
शादी की तारीख: 16 सितंबर
अदिति और सिद्धार्थ की शादी का ऐलान इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के जरिए हुआ. इस जोड़े ने अपने प्यार और खुशी को खुलकर साझा करते हुए अपने फैंस को एक झलक दी.
शादी की तारीख: 12 दिसंबर
कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने गोवा में एक खूबसूरत समारोह में शादी की. उन्होंने अपने खास दिन की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसे फैंस ने खूब सराहा.
शादी की तारीख: 23 मार्च
तापसी ने राजस्थान के उदयपुर में मैथियस के साथ पारंपरिक अंदाज में शादी की. उनकी शादी में अनुराग कश्यप और कई अन्य सितारे शामिल हुए.
Taapse Pannu Wedding Video
byu/PinPitiful inBollyBlindsNGossip
शादी की तारीख: 11 दिसंबर
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने अमेरिकी उद्यमी शेन से शादी की. इस समारोह में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.
शादी की तारीख: 3 जनवरी
आमिर खान की बेटी इरा ने नुपुर शिखरे के साथ रजिस्टर्ड मैरिज और फिर उदयपुर में ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की. इसके बाद मुंबई में भव्य रिसेप्शन रखा गया.
शादी की तारीख: 7 सितंबर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर गायक चार्ली पुथ ने कैलिफोर्निया में अपनी मंगेतर ब्रुक सेन्सोन से शादी की. यह शादी उनके फैंस के लिए खास सरप्राइज लेकर आई.