जब रानी मुखर्जी को यश और पामेला चोपड़ा ने कर दिया था रिजेक्ट! आदित्य चोपड़ा ने उठा लिया था ये कदम

क्या आप जानते हैं कि यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी से खुश नहीं थे. इसके बाद आदित्य गुस्से में घर छोड़कर होटल में रुकने भी चले गए थे. चलिए जानते हैं फिर कैसी हुई थी आदित्य और रानी की शादी...

social media

Rani Mukerji Marriage: बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक रानी मुखर्जी अपनी शानदार ऑन-स्क्रीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. समर्थ परिवार में जन्मीं रानी मुखर्जी का सिल्वर स्क्रीन पर राज करना तय था. साल 1996 में बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' से डेब्यू करने के बाद रानी ने उसी साल फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

जब रानी मुखर्जी को यश और पामेला चोपड़ा ने कर दिया था रिजेक्ट!

अपने तीन दशक लंबे करियर के दौरान रानी ने 'कुछ कुछ होता है', 'चलते चलते', 'पहेली', 'वीर जारा', 'हम तुम' और कई अन्य फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को चौंका दिया है. अपनी प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही रानी की पर्सनल लाइफ में भी तब हलचल मच गई जब उन्होंने साल 2014 में वाईआरएफ बैनर के आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली. यह एक सीक्रेट शादी थी और साल 2015 में इस कपल ने माता-पिता बनने का फैसला किया और अपनी बेटी आदिरा का वेलकम किया.

रिपोर्ट के अनुसार चोपड़ा खानदान में उस समय स्थिति काफी खराब थी जब यश चोपड़ा ने अपने बेटे को घर छोड़ने के लिए कहा था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आदित्य अपने घर से बाहर चले गए और कुछ समय के लिए एक होटल में रुके थे. जब आदित्य अपने घर से बाहर चले गए, तो पामेला चोपड़ा इसे बर्दाश्त नहीं कर पाईं, क्योंकि वह अपने बेटे से बहुत प्यार करती थीं. इसके बाद पामेला ने रानी मुखर्जी को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करके झगड़े को खत्म करने का फैसला किया था.