menu-icon
India Daily

मां बनने के बाद धमाकेदार वापसी करने को तैयार यामी गौतम? इस फिल्म में आएंगी नजर

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक यामी गौतम मां बनने के बाद एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करने वाली है. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस जल्द ही शाहबानो बेगम का किरदार करती हुई नजर आ सकती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Yami Gautam Film
Courtesy: social media

Yami Gautam Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को आखिरी बार फिल्म 'आर्टिकल 370' में देखा गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस को काफी पंसद किया गया था. इस फिल्म की सफलता के बाद यामी ने ब्रेक लिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पहले बेबी ब्वॉय का वेलकम किया. जानकारी के मुताबिक मां बनने के बाद एक्ट्रेस अब अपनी दमदार वापसी करने के लिए तैयार है. 

मां बनने के बाद धमाकेदार वापसी करने को तैयार यामी गौतम?

जी हां यामी गौतम 1985 के प्रतिष्ठित सुप्रीम कोर्ट मोहम्मद केस पर आधारित फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम. कथित तौर पर यामी शाहबानो बेगम की प्रमुख भूमिका निभाएंगी, एक महिला जिसने अपने पति मोहम्मद के बाद आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत रखरखाव के लिए सुप्रीम कोर्ट में बहादुरी से याचिका दायर की थी. 

इस फिल्म में आएंगी नजर 

अहमद खान ने उसे बिना सोचे-समझे तीन तलाक के जरिए तलाक दे दिया था. खबरों की मानें तो उन्होंने 62 वर्षीय मुस्लिम महिला शाह बानो के अटूट साहस और दृढ़ संकल्प को चित्रित करने के लिए गहन तैयारी शुरू कर दी है, जिन्होंने निडर होकर अपने अधिकारों के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

द फ़ैमिली मैन सीज़न 2 के लिए जाने जाने वाले निर्देशक सुपर्ण वर्मा इस परियोजना का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि रेशु नाथ ने पटकथा लिखी है. अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी.

इस बीच यामी ने गौतम ने हाल ही में उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की रिलीज के 6 साल पूरे होने पर एक पुरानी यादों को ताजा करने वाला पोस्ट शेयर किया. फिल्म से एक तस्वीर पोस्ट करते हुए, उन्होंने एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने "एक और बेहतरीन महिला किरदार" पल्लवी शर्मा की भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद किया.

बता दें कि शाहबानो मामले पर फिल्म के अलावा यामी के पास पाइपलाइन में और भी कई फिल्में हैं. एक्ट्रेस रोमांटिक कॉमेडी धूम धाम में प्रतीक गांधी के साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं.