menu-icon
India Daily

Yami Gautam Birthday: ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद क्यों फिल्में छोड़ खेती-बाड़ी करना चाहती थी एक्ट्रेस? बाद में बदला मन

Yami Gautam Birthday: आज 28 नवंबर को हिमाचल प्रदेश की टैलेंटेड एक्ट्रेस यामी गौतम का जन्मदिन है. लेकिन उनकी यह जर्नी आसान नहीं रही. एक समय ऐसा भी था जब यामी ने फिल्मों को छोड़कर खेती करने का मन बना लिया था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Yami Gautam Birthday
Courtesy: Instagram

Yami Gautam Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम, जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है, आज इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आज 28 नवंबर को हिमाचल प्रदेश की इस टैलेंटेड एक्ट्रेस का जन्मदिन है. लेकिन उनकी यह जर्नी आसान नहीं रही. एक समय ऐसा भी था जब यामी ने फिल्मों को छोड़कर खेती करने का मन बना लिया था. लेकिन अपने संघर्ष, मेहनत और जज्बे से उन्होंने यह साबित किया कि अगर आत्मविश्वास हो, तो किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है

इससे पहले अपनी एक बातचीत के दौरान यामी ने अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र किया. उन्होंने बताया, 'मुंबई शहर आपकी परीक्षा लेता है और कई बार आपको तोड़ देता है. 2018-2019 के आसपास का वह वक्त था, जब मैंने विक्की डोनर की सफलता के बाद अपने करियर के लो फेज का सामना किया.'

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थी यामी  

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पास हिमाचल प्रदेश में एक जमीन है. मैं सोचने लगी थी कि अगर मेरी फिल्म नहीं चली तो मुझे खेती शुरू कर देनी चाहिए. मैंने अपनी मां से कहा था कि अगर यह फिल्म नहीं चलती, तो मैं वापस हिमाचल आ जाऊंगी. मैं एक्टिंग और अपने रोल्स से खुश थी, लेकिन इंडस्ट्री का प्रोसेस और लोगों की बातें मुझे परेशान करती थीं.'  

सोशलाइजिंग और नेटवर्किंग का दबाव

यामी ने इंडस्ट्री में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, 'मुझे लंबे समय तक यह कहा गया कि मुझे नेटवर्क बनाना और सोशलाइज करना होगा. यह सब मेरे स्वभाव के खिलाफ था. कई बार लोगों ने यह भी कहा कि काम पाने के लिए पार्टी में जाना और बातचीत करना जरूरी है. यह चीजें मेरे लिए सहज नहीं थीं. मैंने सोचा, क्या एक अच्छे एक्टर को यह साबित करने के लिए ऐसा करना जरूरी है?'  

यामी ने 2012 में फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला, ए थर्सडे, OMG 2 जैसी हिट फिल्मों में काम किया. उनका वर्क फ्रंट हिंदी फिल्मों तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने पंजाबी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया है.  

उनकी कई हिट फिल्मों की लिस्ट में टोटल सियापा, एक्शन जैक्सन, सनम रे, दसवीं, भूत पुलिस, लॉस्ट और चोर निकल के भागा शामिल हैं. यामी का हर किरदार उनके अभिनय कौशल को और निखारता है.