Kate Middleton On World Cancer Day: आज, 4 फरवरी को पूरी दुनिया वर्ल्ड कैंसर डे मना रही है. कई लोग जानलेवा बीमारी कैंसर को लेकर जनता को जागरूक भी कर रहे हैं. वहीं, वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर शाही परिवार की सदस्य, प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन ने अपनी बीमारी से जंग जीतने की खुशखबरी भी शेयर की है.
43 साल की केट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह अब कैंसर के इलाज के बाद रिमिशन में हैं. उन्होंने इस पोस्ट के साथ फोटो शेयर की है जिसमें ह जंगल में खड़ी हुई हैं और अपने हाथ फैलाए हुए और चेहरे पर एक मुस्कान के साथ दिखाई दे रही हैं. इस फोटो को उनकी सबसे छोटी बेटी 6 साल की प्रिंस लुईस ने क्लिक किया था.
पोस्ट में केट ने लिखा, 'बीमारी के पार जो कुछ है, उसका भी ध्यान रखना न भूलें C'. साथ ही हैशटैग #WorldCancerDay का इस्तेमाल किया और फोटो क्रेडिट में प्रिंस लुईस का नाम भी दिया. यह तस्वीर देखने के बाद संभावना जताई जा रही है कि विंडसर में ली गई है.
पिछले साल मार्च में केट ने कैंसर के इलाज के बारे में चौंकाने वाली खबर दी थी, जिसके बाद वह अधिकांश समय पब्लिक से दूर रहीं. 2024 में उनका इलाज शुरू हुआ और सितंबर में उन्होंने जानकारी दी थी कि उनकी कीमोथेरेपी खत्म हो चुकी है. जनवरी में उन्होंने ये ऐलान किया कि अब वह कैंसर से उबर चुकी हैं और 'रिमिशन' में हैं.
केट ने अपने पोस्ट में लिखा, ' अब रिमिशन में होना राहत की बात है और मैं पूरी तरह से ठीक होने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं.' इसके साथ उन्होंने कहा, 'कैंसर का निदान होने पर जो लोग इसे एक्सपीरियंस कर चुके हैं, उन्हें समझ में आता है कि नए सामान्य जीवन में एडजस्ट होने में समय लगता है.'
यह तस्वीर, जो केट के साथ पहली बार उनके छोटे बेटे प्रिंस लुईस द्वारा क्लिक की गई है, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को लेकर यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी कि 'प्रिंस लुईस! बिल्कुल 'बॉस प्रिंसेस' और 'बॉस बेबी' का परफेक्ट मेल.' पोस्ट पर 200,000 से ज्यादा लाइक्स आए हैं और लोग केट के साहस और प्यार की सराहना कर रहे हैं.