menu-icon
India Daily

राजेश खन्ना के साथ काम करना मुश्किल था, हमारे लिए अमिताभ फिट थे: जावेद अख्तर ने क्यों कहा ऐसा?

अमिताभ बच्चन के मेगा स्टार बनने में सलीम-जावेद का बड़ा हाथ माना जाता है. अमिताभ की फिल्म शोले, जंजीर सलीम-जावेद ने ही लिखी थीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Javed Akhtar
Courtesy: social media

जावेद अख्तर इस वक्त अपनी और सलीम खान पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में दिलीप कुमार, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की.  उन्होंने कहा कि राजेश खन्ना के साथ काम करना मुश्किल था. बता देंकि राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी की स्क्रिप्ट सलीम-जावेद ने ही लिखी थी लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी भी राजेश खन्ना के साथ काम नहीं किया.

राजेश खन्ना के साथ काम करना मुश्किल था

यूट्यूब चैनल SAM से बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, 'एक वक्त था जब भारत में बच्चा पैदा होता था तो वह अपनी मम्मी-पापा से पहले राजेश खन्ना कहता था. मगर ये बहुत कम समय के लिए था. फिर एक समय आया कि जब लगा कि अब बस हुआ. उनके साथ काम करना मुश्किल हो गया था वे चापलूस लोगों और येस सर करने वाले लोगों से घिरे होते थे. तो हमने उस वक्त अलग होने का फैसला किया. हमारे बीच दोस्ती भी हो गई थी और हमने एक फिल्म भी की लेकिन हम जिस तरह की फिल्में लिख रहे थे और जैसी स्क्रिप्ट हमारे दिमाग में थी वे केवल अमिताभ बच्चन के लिए बेस्ट थीं.'

बता दें कि अमिताभ बच्चन के मेगा स्टार बनने में सलीम-जावेद का बड़ा हाथ माना जाता है. अमिताभ की फिल्म शोले, जंजीर सलीम-जावेद ने ही लिखी थीं. जावेद अख्तर ने कहा, 'यह कहा जा सकता है कि वह उस समय सुपरस्टार नहीं थे लेकिन अविश्वसनीय रूप से अच्छे अभिनेता थे. अमिताभ वो इंसान थे जिनके बारे में हमें लगा कि वह हमारे लिए विजय की भूमिका निभा सकेंगे.'   

सलीम-जावेद ने क्रांति और शक्ति फिल्में लिखी थीं जिनमें दिलीप कुमार ने काम किया था. उनके बारे में पूछे जाने पर जावेद अख्तर ने कहा, 'यदि आप अमिताभ और दिलीप कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर रहे हैं तो आप जानते हैं कि आप उन पर जोर डाल सकते हैं और अभिनेता उसे निभाएगा. कभी कभी जब आपको लगता है कि एक्टर में कम योग्यता है तो आप उसके लिए सीन को आसान बना सकते हैं लेकिन ये एक्टर कुछ भी कर सकते थे. आप अमिताभ बच्चन को कोई भी सीन दे दीजिए वह उसे बखूबी निभाएंगे. वे हर लाइन को नेचुरल बना देंगे.'