IPL 2025

Sushmita Sen in Pakistani Film: पाकिस्तानी फिल्मों में काम करेंगी सुष्मिता सेन? फवाद खान की वापसी पर दिया ये बयान

Sushmita Sen in Pakistani film: सुष्मिता सेन एक फैशन इवेंट में शामिल हुई जहां उन्होंने पाकिस्तानी सितारों के बॉलीवुड में वापसी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि क्या वह खुद किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करेंगी.

Imran Khan claims
Social Media

Sushmita Sen in Pakistani film: फवाद खान लगभग 9 साल बाद रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. उनकी और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल के हाल ही में रिलीज हुए टीजर को देखकर फैंस पागल हो गए. सुष्मिता सेन ने अब पाकिस्तानी एक्टर की वापसी पर रिएक्ट किया है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि क्या वह खुद किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करेंगी.

एक फैशन इवेंट में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ हाल ही में हुई बातचीत में सुष्मिता सेन ने फवाद खान जैसे पाकिस्तानी सितारों के बॉलीवुड में वापसी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए. जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें यह सब नहीं पता. एक्ट्रेस ने साझा किया, 'मुझे सिर्फ़ यह पता है कि हुनर ​​और रचनात्मकता में कोई सीमा नहीं होती. होनी भी नहीं चाहिए.'

पाकिस्तानी फिल्मों में काम करेंगी सुष्मिता सेन

सुष्मिता ने आगे बताया कि खेल और उनका रचनात्मक क्षेत्र ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां उनकी 'रचनात्मकता स्वतंत्रता से पैदा होती है.' उन्होंने कहा कि वह सभी के लिए यही चाहती हैं और उनका मानना ​​है कि कोई सीमा नहीं है. इसी बातचीत के दौरान, सुष्मिता सेन से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिला तो क्या वह किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करेंगी. उन्होंने जवाब दिया कि वह हमेशा एक अच्छी फिल्म करेंगी चाहे वह कहीं से भी हो.

इससे पहले अप्रैल 2025 में, अबीर गुलाल के मेकर्स ने फिल्म का टीजर साझा किया था. यह लंदन में सेट एक प्रेम कहानी है. 1 मिनट, 2 सेकंड के टीजर में फवाद खान और वाणी कपूर के किरदारों के बीच एक मधुर रोमांटिक पल दिखाया गया, जो बारिश के बीच एक कार में बैठे थे. नेटिजेंस उनकी केमिस्ट्री से बेहद प्रभावित हुए. लिसा हेडन, रिद्धि डोगरा, फ़रीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी, राहुल वोरा और भी बहुत से कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं.

कब रिलीज होगी अबीर गुलाल

आरजय पिक्चर्स के सहयोग से इंडियन स्टोरीज लिमिटेड और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, अबीर गुलाल को आरती एस बागड़ी ने डायरेक्ट किया है. इसे विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है.

India Daily