क्या शादी के बाद मुस्लिम बन जाएंगी सोनाक्षी सिन्हा? होने वाले ससुर ने बताई सच्चाई
Sonakshi Sinha Marriage: सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. सोनाक्षी के फैंस के मन में इस समय एक सवाल कौंध रहा है कि क्या वह शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लेंगी. सोनाक्षी के होने वाले ससुर इकबाल रतनसी ने इस सवाल का जवाब दे दिया है. उन्होंने सोनाक्षी के धर्म परिवर्तन को लेकर क्या कहा आइए जानते हैं.
Sonakshi Sinha Marriage: सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. सोनाक्षी के फैंस के मन में इस वक्त सिर्फ एक ही सवाल है कि क्या जहीर से शादी करने के बाद सोनाक्षी अपना धर्म परिवर्तन कर लेंगी? इस सवाल का उनके होने वाले ससुर यानी जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सोनाक्षी सिन्हा इस्लाम धर्म नहीं कबूलेंगी. इकबाल रतनसी ने बताया कि सोनाक्षी और जहीर की शादी ना तो हिंदू रिवाज से होगी और ना हि मुस्लिम रीति-रिवाज से. उनकी शादी सिविल मैरिज होगी.
यह दिलों का मिलन है, इसमें धर्म का मामला नहीं
उन्होंने कहा कि सोनाक्षी धर्म परिवर्तन नहीं कर रही हैं यह निश्चित है. उनका मिलन दिलों का मिलन है और इसमें धर्म की कोई भूमिका नही हैं. मैं इंसानियत पर विश्वास करता हूं. भगवान को हिंदू भगवान और मुस्लिम अल्लाह कहते हैं लेकिन आखिरकार हम सभी इंसान हैं. मेरा आशीर्वाद जहीर और सोनाक्षी के साथ है.
रिश्ते से खुश नहीं सोनाक्षी का परिवार
इस तरह की भी खबरें थीं कि सोनाक्षी सिन्हा का परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं है. इन तमाम खबरों का खंडन करते हुए उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने निराले अंदाज में जवाब देते हुए कहा- खामोश...किसी को कुछ बोलने की जरूरत नहीं है. सोनाक्षी मेरी इकलौत बेटी है और उसकी शादी से सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी. उन्होंने कहा कि सोनाक्षी को अपना साथी खुद चुनने का अधिकार है.
सामने आईं मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें
हाल ही में सोनाक्षी और जहीर इकबाल की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रतनसी के दोस्त जफर अली मुंशी ने शेयर किया था. बता दें कि सनम रतनसी जहीर इकबाल की बहन हैं.