क्यों डाकू महाराज के पोस्टर और फिल्म से उर्वशी रौतेला का हुआ पत्ता साफ? जानें क्या है सच

उर्वशी रौतेला अपनी आगामी फिल्म डाकू महाराज के लिए बेहद एक्साइटेड है. लेकिन लगता है एक्ट्रेस की खुशी को किसी की नजर लग गई है. खबरों की मानें तो फिल्म के डिजिटल वर्जन से एक्ट्रेस के ज्यादातन सीन हटा दिए गए हैं. जिससे उनके फैंस एक जोरदार झटका लगा है. 

Social Media

Urvashi Rautela: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह बनी है उनकी हालिया फिल्म 'डाकू महाराज'. खबरों के मुताबिक, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म के अंतिम कट से उनके ज्यादातर सीन को फिल्म से डिलीट कर दिया गया है. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया, और फैंस ने इस फैसले पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.  

फिल्म के पोस्टर से भी गायब उर्वशी  

हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ ने 'डाकू महाराज' की ओटीटी रिलीज़ की आधिकारिक घोषणा की थी. लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि फिल्म के प्रमोशनल पोस्टर में उर्वशी की कोई झलक नहीं दिखी रही है. यह देखते ही इंटरनेट का एक्ट्रेस के फैंस हैरान रह गया, क्योंकि उर्वशी ने खुद इस फिल्म का जोरदार प्रमोशन किया था.  

कई लोगों ने मेकर्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि उर्वशी को फिल्म में उनके योगदान का पूरा श्रेय नहीं दिया गया. वहीं, कुछ फैंस ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए.  

सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

जैसे ही खबर फैली कि फिल्म से उर्वशी के कई सीन काट दिए गए हैं, इंटरनेट यूजर्स ने मजाकिया और गुस्से से भरे कमेंट्स करने शुरू कर दिए. जहां कुछ ने एक्ट्रेस की तरह से मेकर्स से सवाल उठाएं वहीं कुछ ने एक्ट्रेस का मजाक उड़ाना भी शुरू कर दिया.  एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या नेटफ्लिक्स लोगों को इसे देखने के लिए बरगलाने की कोशिश कर रहा है?'दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'हाऊ!! अब उनके इंटरव्यू का इंतज़ार है', तीसरे ने लिखा,'पहली भारतीय अभिनेत्री जिसके दृश्य नेटफ्लिक्स ने हटा दिए, वह केवल बड़े पर्दे के लिए बनी हैं!' एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं इसे अब और नहीं देखूंगा', किसी ने लिखा, 'नेटफ्लिक्स असली डाकू महाराज है! लूट लिया बच्ची को!'  

कुछ लोग इस फैसले से नाखुश दिखे और बोले, 'वे फिल्म के एकमात्र अच्छे हिस्से थे, क्यों हटाया?'.  

21 फरवरी को  पता चलेगी सच्चाई  

फिलहाल, यह खबर केवल रिपोर्ट्स और अफवाहों पर आधारित है. अभी तक फिल्म के निर्माताओं या नेटफ्लिक्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.  अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'डाकू महाराज' के नेटफ्लिक्स डेब्यू के बाद सच सामने आता है या नहीं. इस सवाल का जवाब फैंस को 21 फरवरी को मिलेगा, जब फिल्म आधिकारिक तौर पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी.